ETV Bharat / state

दरभंगा में 502 गांव के 11 लाख 74 हजार 320 लोग बाढ़ से प्रभावित, डीएम ने किया निरीक्षण - darbhanga DM Dr. Thyagarajan

दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन ने देकुली पंचायत में चल रहे बाढ़ बचाव और राहत कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आवश्यकता अनुरूप पैकेट्स मांगने और वितरित करने का निर्देश दिया है.

patna
DM ने बचाव और राहत कार्य का लिया जायजा
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 10:29 PM IST

दरभंगा: डीएम डॉ. त्यागराजन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे बचाव और राहत कार्यों का निरीक्षण किया. इसी क्रम में वो बहादुरपुर प्रखंड अंतर्गत देकुली पंचायत में मध्य विद्यालय बासुदेवपुर और उसके आस-पास के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों को राहत सामाग्री पहुंचाने का निर्देश दिया.

सामुदायिक रसोई की जांच
डीएम ने विद्यालय प्रांगण में चल रहे सामुदायिक रसोई की जांच की. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना. डीएम ने पदाधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने पीएचईडी विभाग को प्रभावित इलाकों में पेयजल का प्रबंध करने का आदेश दिया है.

darbhanga
डीएम ने बचाव और राहत कार्य का लिया जायजा

रसोई चलाकर भोजन की व्यवस्था
डीएम ने बताया कि जिले के 14 प्रखंडों के कुल 154 पंचायत बाढ़ प्रभावित हैं. जिनमें 105 पंचायत पूर्णतः और 49 पंचायत अंशतः प्रभावित हैं. जिनमें 502 गांव के 11 लाख 74 हजार 320 लोग प्रभावित हुए हैं. सभी प्रभावित स्थानों पर प्रभावित व्यक्तियों के लिए 387 सामुदायिक रसोई चलाकर भोजन की व्यवस्था कराई गयी है.

उन्होंने कहा कि अभी तक 18 हजार 308 पॉलिथीन शीट का वितरण किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं दी जा रही है.

सूखा फूड पैकेट का वितरण
उन्होंने बताया कि वैसे बाढ़ग्रस्त क्षेत्र जहां सूखा और ऊंचा स्थान नहीं मिलने के कारण सामुदायिक रसोई का संचालन नहीं हो सकता है. वहां सोमवार को 6 हजार 60 सूखा फूड पैकेट का वितरण करवाया गया है. अन्य प्रखंडों से जिला भंडार गृह से आवश्यकता अनुरूप पैकेट्स मांगने और वितरित करने का निर्देश दिया गया है.

डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन और राहत कार्यों के लिए 295 निजी नाव और 40 सरकारी नाव मिलाकर कुल 335 नाव चलवायी जा रहीं हैं. इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तीन टीमें लगायी गयी हैं.

दरभंगा: डीएम डॉ. त्यागराजन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे बचाव और राहत कार्यों का निरीक्षण किया. इसी क्रम में वो बहादुरपुर प्रखंड अंतर्गत देकुली पंचायत में मध्य विद्यालय बासुदेवपुर और उसके आस-पास के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों को राहत सामाग्री पहुंचाने का निर्देश दिया.

सामुदायिक रसोई की जांच
डीएम ने विद्यालय प्रांगण में चल रहे सामुदायिक रसोई की जांच की. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना. डीएम ने पदाधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने पीएचईडी विभाग को प्रभावित इलाकों में पेयजल का प्रबंध करने का आदेश दिया है.

darbhanga
डीएम ने बचाव और राहत कार्य का लिया जायजा

रसोई चलाकर भोजन की व्यवस्था
डीएम ने बताया कि जिले के 14 प्रखंडों के कुल 154 पंचायत बाढ़ प्रभावित हैं. जिनमें 105 पंचायत पूर्णतः और 49 पंचायत अंशतः प्रभावित हैं. जिनमें 502 गांव के 11 लाख 74 हजार 320 लोग प्रभावित हुए हैं. सभी प्रभावित स्थानों पर प्रभावित व्यक्तियों के लिए 387 सामुदायिक रसोई चलाकर भोजन की व्यवस्था कराई गयी है.

उन्होंने कहा कि अभी तक 18 हजार 308 पॉलिथीन शीट का वितरण किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं दी जा रही है.

सूखा फूड पैकेट का वितरण
उन्होंने बताया कि वैसे बाढ़ग्रस्त क्षेत्र जहां सूखा और ऊंचा स्थान नहीं मिलने के कारण सामुदायिक रसोई का संचालन नहीं हो सकता है. वहां सोमवार को 6 हजार 60 सूखा फूड पैकेट का वितरण करवाया गया है. अन्य प्रखंडों से जिला भंडार गृह से आवश्यकता अनुरूप पैकेट्स मांगने और वितरित करने का निर्देश दिया गया है.

डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन और राहत कार्यों के लिए 295 निजी नाव और 40 सरकारी नाव मिलाकर कुल 335 नाव चलवायी जा रहीं हैं. इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तीन टीमें लगायी गयी हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.