दरभंगा: धान अधिप्राप्ति को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान प्रखंड विकास अधिकारी और अंचलाधिकारी भी बैठक से ऑनलाइन जुड़े रहे. डीएम ने दरभंगा में अब तक केवल एक हजार मैट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति होने को लेकर जिला सहकारिता अधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त की. साथ ही उन्हें मधुबनी के साथ-साथ दरभंगा जिले की अधिप्राप्ति पर भी विशेष ध्यान देने की हिदायत दी.
डीएम ने प्रखंडवार प्रखंड सहकारिता अधिकारी से धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की और जिन प्रखंडों में अभी भी धान अधिप्राप्ति शुरू नहीं की गई है. वहां के प्रखंड सहकारिता अधिकारी को चेतावनी देते हुए शुक्रवार से धान अधिप्राप्ति शुरू कराने के निर्देश दिए.
चावल मिलों का सत्यापन करने का निर्देश
वहीं, समीक्षा के क्रम में कई प्रखंड सहकारिता अधिकारी ने बताया कि चावल मिलों का पैक्सों के साथ टैग नहीं होने के कारण भी पैक्स धान अधिप्राप्ति शुरू नहीं कर रहे हैं. डीएम ने इसके लिए जिला सहकारिता अधिकारी को तत्काल चावल मिलों को सभी पैक्सों से सम्बद्ध करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि सभी मिलों का सत्यापन भी तत्काल कर लिया जाए. डीएम ने कहा कि सभी संबंधित भूमि सुधार उप समाहर्ता भी अपने-अपने क्षेत्र के चावल मिलों का सत्यापन कर लें. सत्यापन के समय का वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करा लें, जिसे अभिलेख में संधारित किया जा सके.
धान क्रय के 48 घंटे के अंदर भुगतान का निर्देश
समीक्षा के दौरान सभी प्रखंड सहकारिता अधिकारी को धान क्रय करने के 48 घंटे के अंदर संबंधित किसानों को भुगतान कर देने के निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें किसी किसान से धान के लिए भुगतान न होने की जानकारी मिलेगी, तो संबंधित प्रखंड सहकारिता अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने ऑनलाइन बैठक में मौजूद सभी अंचलाधिकारी को किसान के रसीद को अद्यतन करने में विलंब न करने के निर्देश दिए. साथ ही प्रखंड विकास अधिकारियों को धान अधिप्राप्ति की नियमित समीक्षा करने और संबंधित अनुमण्डल अधिकारी को 2 दिन पर धान अधिप्राप्ति की समीक्षा करने के निर्देश दिए.