ETV Bharat / state

दरभंगा: विस्थापितों ने किया प्रदर्शन, पॉलीथिन शीट और  राहत सामाग्री की मांग - भाकपा माले

बहादुरपुर प्रखंड में विस्थापितों ने पॉलीथिन शीट की मांग और सूखा राहत को लेकर सीओ कार्यालय का घेराव किया. हंगामा देखकर सीओ ने उन्हें जल्द सभी सामाग्री मुहैया कराने का आश्वासन दिया.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 5:11 PM IST

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों विस्थापितों ने पॉलीथिन शीट और सूखा राहत सामाग्री की मांग को लेकर बहादुरपुर सीओ अंचल कार्यालय का घेराव किया. इसका नेतृत्व भाकपा (माले) लोकल सचिव विनोद सिंह, मो. सफिकुल, सागर करोड़ी और सुनीता देवी ने किया. हंगामा को देखते हुए सीओ ने प्रखंड सचिव अभिषेक कुमार और जिला कमिटी सदस्य गणेश महतो से बातचीत कर उन्हें पॉलीथिन शीट दिया. साथ ही जल्द ही सूखा राहत देने का भी आश्वासन दिया.

बाढ़ प्रवाभित इलाकों का किया दौरा
भाकपा (माले) नेताओं की टीम ने बहादुरपुर प्रखंड के बाढ़ प्रवाभित इलाकों का दौरा किया. साथ ही स्थिति का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों में बाढ़ पीड़ित से मिलकर उनके समस्याओं की जानकारी ली. सर्वेक्षण के बाद खेग्रामस जिलाध्यक्ष जंगी यादव ने बताया कि पिरडी पंचायत पूरी तरह से प्रवाभित हो चुका है. कई टोलों का संपर्क टूट चुका है.

कई घरों में घुसा पानी
बता दें कि विसबीघा के मुशहरी के सभी घरों में पानी घुस जाने से सभी परिवार विस्थापित हो चुके हैं. तत्काल विस्थापितों ने पॉलीथिन शीट देने, सामुदायिक किचेन औक सूखा राहत सामाग्री देने की मांग की है. इस संकट की घड़ी में भाकपा (माले) जिला कमिटी सदस्य हरि पासवान, प्रखंड कमिटी सदस्य दामोदर पासवान, रामबृक्ष राम, ईश्वर दयाल सिंह की टीम ने कुशोथर, बिउनी अंदामा, प्रेमजीवर, बसतपुर पंचायतों में बाढ़ का सर्वेक्षण कर, प्रवाभित परिवारों की सूची बनाते हुए अविलंब राहत वितरण की मांग की है.

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों विस्थापितों ने पॉलीथिन शीट और सूखा राहत सामाग्री की मांग को लेकर बहादुरपुर सीओ अंचल कार्यालय का घेराव किया. इसका नेतृत्व भाकपा (माले) लोकल सचिव विनोद सिंह, मो. सफिकुल, सागर करोड़ी और सुनीता देवी ने किया. हंगामा को देखते हुए सीओ ने प्रखंड सचिव अभिषेक कुमार और जिला कमिटी सदस्य गणेश महतो से बातचीत कर उन्हें पॉलीथिन शीट दिया. साथ ही जल्द ही सूखा राहत देने का भी आश्वासन दिया.

बाढ़ प्रवाभित इलाकों का किया दौरा
भाकपा (माले) नेताओं की टीम ने बहादुरपुर प्रखंड के बाढ़ प्रवाभित इलाकों का दौरा किया. साथ ही स्थिति का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों में बाढ़ पीड़ित से मिलकर उनके समस्याओं की जानकारी ली. सर्वेक्षण के बाद खेग्रामस जिलाध्यक्ष जंगी यादव ने बताया कि पिरडी पंचायत पूरी तरह से प्रवाभित हो चुका है. कई टोलों का संपर्क टूट चुका है.

कई घरों में घुसा पानी
बता दें कि विसबीघा के मुशहरी के सभी घरों में पानी घुस जाने से सभी परिवार विस्थापित हो चुके हैं. तत्काल विस्थापितों ने पॉलीथिन शीट देने, सामुदायिक किचेन औक सूखा राहत सामाग्री देने की मांग की है. इस संकट की घड़ी में भाकपा (माले) जिला कमिटी सदस्य हरि पासवान, प्रखंड कमिटी सदस्य दामोदर पासवान, रामबृक्ष राम, ईश्वर दयाल सिंह की टीम ने कुशोथर, बिउनी अंदामा, प्रेमजीवर, बसतपुर पंचायतों में बाढ़ का सर्वेक्षण कर, प्रवाभित परिवारों की सूची बनाते हुए अविलंब राहत वितरण की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.