दरभंगा: पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ़ फ़ातमी राजद छोड़ने के बाद क्षेत्र के मुद्दों को लेकर ज़्यादा मुखर हो गये हैं. उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू होने में देरी पर ऐतराज जताया है. फ़ातमी ने दरभंगा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाए जाने और कोलकाता से राजधानी एक्सप्रेस को दरभंगा से होकर चलाए जाने की मांग की है.
प्रधानमंत्री को पत्र लिखा
फ़ातमी ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से मई में उड़ाने शुरू करने की घोषणा की गयी थी, जो पूरी नहीं हो सकी. अब अगस्त की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा कि अगस्त तक की डेडलाइन होनी चाहिये. उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था कि दरभंग एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल बनना चाहिये, जिसमें इमिग्रेशन की सुविधा हो. इसके लिए जमीन का जल्द अधिग्रहण होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू होनी चाहिए.
राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन मिल जाएगी
फ़ातमी ने सरकार से यह भी मांग की कोलकाता से राजधानी एक्सप्रेस को बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल और गोरखपुर से होते हुए चलाया जाए.उन्होंने यह भी कहा कि इससे मिथिलांचल को एक राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन मिल जाएगी. यह ट्रेन माता सीता की भूमि सीतामढ़ी, अंतरराष्ट्रीय सीमा रक्सौल और गोरखनाथ की भूमि गोरखपुर को जोड़ेगी.