दरभंगा: बिहार के दरभंगा में युवक का शव बरामद हुआ है. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खान चौक के निकट सड़क किनारे खुले नाले में एक युवक की लाश दिखने के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि मोहल्ले के कुछ लोग अहले सुबह अपने घर से बाहर निकले. उसी समय खुले नाले में लाश को देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. मृतक की पहचान स्थानीय रहमगंज के पमरिया टोला निवासी मो. इम्तियाज के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- YouTuber मदन के खिलाफ 150 से ज्यादा शिकायतें...1600 पेज की चार्जशीट
पेंटिंग का करता था काम: इलाके में लाश की खबर मिलने के बाद मृतक का भाई वहां पहुंचा और शव की पहचान की. उसने बताया कि मेरा भाई इम्तियाज पेंटिंग का काम करता था. शुक्रवार को ही वह घर से निकला. उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा था. शनिवार की सुबह से ही हमलोग उसके खोजबीन में लगे हुए थे. कहीं भी जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस को भी इसकी सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी थी. जबकि आज रविवार की सुबह मेरे भाई की लाश नाले में बरामद की गई.
नगर निगम प्रशासन के प्रति आक्रोश: युवक के नाली में गिरकर मौत की खबर के बाद स्थानीय लोगों में नगर निगम प्रशासन के प्रति आक्रोश जताया. वहीं मौजूद पार्षद पति मुन्ना खान ने बताया कि इस खुले नाले में अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं. उन्होंने नगर निगम से कई बार नाले को ढकने की मांग की है. इसके बावजूद भी इस ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है. जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुटी है.
'मेरा भाई इम्तियाज पेंटिंग का काम करता था. शुक्रवार को ही वह घर से निकला था. उसके बाद घर वापस नहीं लौटा था. शनिवार की सुबह से ही हमलोग उसके खोजबीन में लगे हुए थे. कहीं भी जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस को भी इसकी सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस ने भी छानबीन शुरु कर दी थी'.- मो. इजाज, मृतक का भाई
ये भी पढ़ें- मेला में दोस्तों पर खर्च नहीं किये पैसे तो बेरहमी से पीटा, हुई मौत