दरभंगा: लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सरायसत्तार खां मोहल्ले स्थित आम के बगीचे में शनिवार की सुबह एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने की खबर सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. वहीं सूचना मिलने के बाद लहेरियासराय थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आसपास के इलाके में खोजबीन
जांच के क्रम में शव की पहचान सरायसत्तार खां मोहल्ले निवासी मो. मिनतुल्लाह अंसारी के पुत्र नजीबुल्लाह अंसारी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात 8 बजे मृतक युवक के घर सूर्या नाम का एक युवक पहुंचा और उसे घर से बुलाकर ले गया. वहीं देर रात तक जब युवक घर वापस नहीं लौटा, तो उस के परिजन ने आसपास के इलाके में खोजबीन की. लेकिन उसका पता नहीं चलने पर घर लौट गए.
बगीचे में मिला शव
मृतक के परिजन ने बताया कि सुबह एक युवक ने बताया कि बगीचे में आपके बेटे का शव पड़ा हुआ है. वहीं मृत युवक के परिजन ने सूर्या पर शक जाहिर करते हुए कहा कि नजीबुल्लाह का किसी के साथ झगड़ा भी नहीं था.
जांच में जुटी पुलिस
सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में पता चला है कि नजीबुल्लाह अंसारी को सुर्या नामक युवक घर से बुलाकर ले गया था. जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. जिसके बाद सुबह में उस युवक का शव मिला है. फिलहाल पुलिस उक्त आरोपी को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ कर रही है. वहीं एसडीपीओ ने कहा कि मामले का जल्द ही खुलासा किया जायेगा.