दरभंगा: जिले पुलिस ने शराब कारोबार में शामिल दो बड़े कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि ये दोनों आरोपी केवटी थाना क्षेत्र के बेहटवाड़ा गांव और बचमान गांव के निवासी हैं. इनमें से एक का नाम देवनारायण यादव उर्फ छोटू यादव है और दूसरा रोहित कुमार यादव है.
पुलिस ने किया शराब कारोबारियों का पर्दाफाश
दरअसल, पिछले महीने शराब से लदे एक पिकअप को पुलिस ने लावारिस स्थिति में बरामद किया था. इसके बाद जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त शराब इन्हीं दोनों शराब कारोबारियों की है. इसके बाद सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बहादुरपुर, मब्बी, केवटी प्रभारी और टेक्निक सेल के रामबाबू को मिलाकर एक टीम बनाई. टीम ने कुछ दिनों में ही इन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को कई दिनों से थी तलाश
वहीं सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी शराब बंदी कानून के बाद भी जिले में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार किया करते थे. इन आरोपियों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. वहीं दोनों के पास से एक स्कॉर्पियो एक मोबाइल और दो सिम बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि देव नारायण यादव की हमें लंबे समय से तलाश थी. ये लोग अभी तक 30 से 35 हजार लीटर शराब लाकर यहां कारोबार कर चुके हैं. पूछताछ में पता चला है कि ये लोग हरियाणा और अन्य राज्यों से शराब मंगवाते थे और यहां रिटेल में बेचने के लिए अन्य सदस्यों को दिया करते थे. इन लोगों ने अपने सभी सदस्यों के बारे में हमें जानकारी दी है और जल्द ही उन सभी की गिरफ्तारी होगी. पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.