ETV Bharat / state

दरभंगा की मेयर ने महिलाओं से की अपील- घर में मास्क तैयार कर जरूरतमंद लोगों को बांटे - make mask in house

नगर निगम की मेयर वैजयंती खेड़िया ने सभी महिलाओं से अपील की है कि वे भी अपने घरों में मास्क बानाएं और लोगों में उसे बांटे.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 5:41 PM IST

दरभंगा: विश्व स्तर पर फैले कोरोना महामारी को रोकने के नगर निगम अपने क्षेत्र में लगातार साफ-सफाई के साथ ही वार्डों को सैनिटाइज करवाने का काम कर रहा है. इस कार्य को पूरा करने के लिए नगर निगम की मेयर वैजयंती खेड़िया खुद सड़कों उतरी हैं. वहीं, दूसरी तरफ इस महामारी में मास्क की भूमिका को देखते हुए, उन्होंने अपने घर में परिजनों के साथ मास्क तैयार कर लोगों के बीच वितरित करने का काम कर रही है.

500 से अधिक मास्कों का हो चुका है वितरण
मेयर बैजंती खेड़िया ने बताया कि विश्व स्तर पर फैली इस महामारी से लड़ने में मास्क की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस स्थिति में इसकी उपलब्धता कम होने के कारण हमने इसे खुद बनाने का निर्णय लिया है. फुर्सत के समय अपनी बहू प्रतिभा खेड़िया और अन्य परिजनों के सहयोग से हमने अब तक लगभग 500 से अधिक मास्क घरों में बनाकर जरुरत मंदों के बीच वितरित किया है.

गृहणियों से मास्क निर्माण कर वितरण करने की अपील
वहीं, बैजंती खेड़िया ने नगर की अन्य गृहणियों से अपील किया है कि जिनके पास सिलाई मशीन है और वो सिलाई करना जानती हैं तो कोरोना महामारी से उत्पन्न संकट से लड़ने में वे अपना सहयोग करे. उन्होंने कहा कि हर महिला यदि दस-बीस मास्क बनाकर अपने आस परोस के लोगों को देती हैं तो मास्क की उपलब्धता आसानी से सुनिश्चित हो जाएगी और इस संक्रमण से लड़ने में हमलोगों को सफलता मिलेगी.

दरभंगा: विश्व स्तर पर फैले कोरोना महामारी को रोकने के नगर निगम अपने क्षेत्र में लगातार साफ-सफाई के साथ ही वार्डों को सैनिटाइज करवाने का काम कर रहा है. इस कार्य को पूरा करने के लिए नगर निगम की मेयर वैजयंती खेड़िया खुद सड़कों उतरी हैं. वहीं, दूसरी तरफ इस महामारी में मास्क की भूमिका को देखते हुए, उन्होंने अपने घर में परिजनों के साथ मास्क तैयार कर लोगों के बीच वितरित करने का काम कर रही है.

500 से अधिक मास्कों का हो चुका है वितरण
मेयर बैजंती खेड़िया ने बताया कि विश्व स्तर पर फैली इस महामारी से लड़ने में मास्क की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस स्थिति में इसकी उपलब्धता कम होने के कारण हमने इसे खुद बनाने का निर्णय लिया है. फुर्सत के समय अपनी बहू प्रतिभा खेड़िया और अन्य परिजनों के सहयोग से हमने अब तक लगभग 500 से अधिक मास्क घरों में बनाकर जरुरत मंदों के बीच वितरित किया है.

गृहणियों से मास्क निर्माण कर वितरण करने की अपील
वहीं, बैजंती खेड़िया ने नगर की अन्य गृहणियों से अपील किया है कि जिनके पास सिलाई मशीन है और वो सिलाई करना जानती हैं तो कोरोना महामारी से उत्पन्न संकट से लड़ने में वे अपना सहयोग करे. उन्होंने कहा कि हर महिला यदि दस-बीस मास्क बनाकर अपने आस परोस के लोगों को देती हैं तो मास्क की उपलब्धता आसानी से सुनिश्चित हो जाएगी और इस संक्रमण से लड़ने में हमलोगों को सफलता मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.