दरभंगाः बिहार के दरभंगा में जहरीली शराब की वजह से दो लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ कर तीन हो गया है. जहरीली शराब पीने से बीमार हुए तीसरे व्यक्ति लालटून सहनी की भी मौत हो गई है. पीड़ित का इलाज डीएमसीएच में चल रहा था. वहीं दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. हालांकि पुलिस ने अब तक जहरीली शराब से मौत की पुष्टि नहीं की है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी चल रही है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Hooch Tragedy: दरभंगा में दो लोगों की मौत, परिजनों ने कहा- शराब ने ली जान
दरभंगा में जहरीली शराब से तीन की मौत : इस बीच पीड़ित परिवार का आरोप है कि पांच लोगों ने शराब पी थी. परिजनों की माने तो बीते रविवार दिन के करीब एक बजे लालटून सहनी (55 वर्षीय), अर्जुन दास (29 वर्षीय), संतोष कुमार दास (26 वर्षीय), भूखला सहनी (50 वर्षीय) सहित सभी लोगों ने एक साथ बैठकर देशी शराब पी थी. जिसके बाद सोमवार की सुबह से चार लोगों की तबियत बिगड़ने लगी.
5 लोगों ने पी थी जहरीली शराब : परिजनों ने बताया कि इसके बाद आनन-फानन में चारों पीड़ित को इलाज के लिए हायाघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जिसमे से संतोष कुमार दास और भूखला सहनी की सुबह 10 बजे मौत हो गई. वहीं लालटून सहनी का इलाज डीएमसीएच में और अर्जुन दास का इलाज समस्तीपुर में चल रहा था. मंगलवार सुबह लालटून सहनी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि अर्जुन दास का इलाज चल रहा है. वहीं एक और पीड़ित का इलाज समस्तीपुर में चल रहा है.
'मेरे पिता ने शराब पी थी'- लालटून सहनी की बेटी : वहीं, लालटून सहनी की बेटी पार्वती देवी ने कहा कि हमारे पिताजी की मौत शराब पीने से ही हुई है. पार्वती ने बताया कि गांव के लोग अगर नहीं बोल रहे हैं तो उससे क्या होगा. यह घटना तो हमारे घर में घटी है. हमारे पिताजी का यह हाल शराब पीने से हुआ है.
'शराब पीने वाले से ज्यादा गुनहगार बेचने वाला' : पार्वती ने बताया कि, पीने वाले से ज्यादा गुनहगार बेचने वाला है. पुलिस के सामने गांव वाले बयान देने से डर रहे हैं कि कहीं उनको पकड़ के ना ले जाए. हमारे गांव का दिनेश दास नाम का दिव्यांग व्यक्ति है, जिसे गांव के लोग साथ देते हैं. गांव वालों का कहना है कि यह विकलांग है कहां जाएगा कमाने के लिए. यह शराब बेचकर अपने बाल बच्चों का पालन पोषण कर लेगा. लेकिन उनके बाल बच्चे के पालन पोषण के कारण तीन लोगों की मौत भी हो गई है. दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
"शराब पीने से दो लोगों की मौत हुई थी, उन लोगों का मौत की सूचना पर हमारे पिताजी देखने गए. देखकर जब घर पर पहुंचे तो उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. आंख के सामने अंधेरा छाने लगा इसके बाद हमारी मां ने इस बात की सूचना दी. इसके बाद उनका इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया"- पार्वती देवी, मृतक लालटून सहनी की बेटी
क्या बोले एसपी अवकाश कुमार : वहीं, दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि हायाघाट प्रखंड के मकसूदपुर गांव से कुछ लोगो के बीमार होने और मृत्यु होने की खबर आई थी. सत्यापन के लिए पुलिस पदाधिकारी गांव आए थे. जो बीमार हैं और जिनके घर में मृत्यु हुई है उनके परिजनों से पूछताछ हुई है.
"एक व्यक्ति डीएमसीएच में इलाजरत है. मृतक परिवार के सदस्य किसी भी तरह के शराब सेवन या ऐसे पदार्थ के सेवन से मौत से फिलहाल इनकार किया गया है. इस मामले को लेकर अनुसंधान चल रहा है, किसी प्रकार की पुष्टि या खंडन करना संभव नहीं है. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है" - अवकाश कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा