दरभंगा: प्रशासन ने दरभंगालोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.29 अप्रैल को यहां वोटिंग होनी है. जिला प्रशासन नेशांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने का दावा किया है.जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन और एसएसपीबाबूराम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.उन्होंने बताया कि 2 से 9 अप्रैल तक चलने वालीनामांकन प्रक्रिया के पहले दिन मिथिलांचल मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार सरोज कुमार चौधरी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है.
चार आदर्श मतदान
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में चार आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक बूथ ऐसे बनाए गयेहैं, जहां सिर्फ महिला कर्मी मौजूद होंगी.उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी, भाजपा, जदयू, सीपीआई, राजद, राकपा, लोजपा, बसपा सहित कुल 10 पार्टियांऐसीहैं.जिन्हें उनका अपना चुनाव चिन्ह उपलब्ध कराया जाएगा.बाकि केबचे निर्दलीय और क्षेत्रीय पार्टियोंको चुनाव आयोग की तरफ से दिए गए किसी भी एक चिन्ह को उपलब्ध कराया जाएगा.
दरभंगा लोकसभा में कितने वोटर
जिलाधिकारी ने बताया कि इस बारलोकसभा चुनाव में दरभंगा के गौर बौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा और बहादुरपुर सहित कुल 16,54,353 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.जिसमें पुरुष वोटर्सकी संख्या 8,75,952 है. वहीं महिला वोटरोंकी संख्या 7,78,401 है.
सुरक्षा होगी चाक चौबंद
वहीं, जिले के एसएसपी बाबूराम ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस महकमेने कमर कस ली है.दियारा इलाकेमें मिलिट्री फोर्स के साथ-साथमाउंटेड बटालियन को भी लगाया जाएगा.उन्होंने बताया किजिले में आर्म्स लाइसेंस कासत्यापन नहीं कराने वाले 62 लोगों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है.साथ हीचुनाव को देखते हुए 15 हजार लोगों को चिन्हित कर 3 हजार लोगों से अभी तक बॉन्ड भरवाया गया है.