दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ( Darbhnaga DM Tyagrajan ) द्वारा हेलीकॉप्टर से दरभंगा जिले के बाढ़ ( Flood In Bihar ) प्रभावित क्षेत्र केवटी, बेनीपुर, कुशेश्वरस्थान, हायाघाट, हनुमाननगर प्रखण्ड का हवाई सर्वेक्षण ( Aerial Survey ) किया गया. जिसमें केवटी-असराहा क्षेत्र के 9 पंचायत, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड के सभी पंचायत, कुशेश्वरस्थान पश्चिमी प्रखण्ड व हायाघाट प्रखण्ड के कुछ हिस्से एवं हनुमाननगर प्रखण्ड का पूरा हिस्सा बाढ़ प्रभावित पाया गया.
ये भी पढ़ें- ऐसा बिहार में ही संभव है..! पुल है लेकिन एप्रोच पथ नहीं, नाव ही सहारा
वहीं, उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के फसल क्षति का सही आकलन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिया है. साथ ही सभी संबंधित प्रखण्डों/अंचलों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निष्क्रमित आबादी के बीच आवश्यकतानुसार पॉलीथिन सीट्स और राहत सामग्री का वितरण करने नाव व सामुदायिक किचन चलवाने का निर्देश दिया है.
हवाई सर्वेक्षण के बाद जिलाधिकारी ने अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी और अंचलाधिकारी केवटी के साथ केवटी अंचल के ख़िरमा, लदारी, शेखपुरदानी व पिंडारुच सहित कई बाढ़ प्रभावित पंचायतों का भ्रमण किया गया. भ्रमण के दौरान उन्होंने अंचलाधिकारी, केवटी को निष्क्रमित आबादी के लिए सामुदायिक किचन चलवाने को कहा तथा निष्क्रमित आबादी के बीच आवश्यकतानुसार पॉलिथीन सीट का वितरण करवाने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- Darbhanga Flood News : सड़कों पर आया बाढ़ का पानी, जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं लोग
वहीं, जिलाधिकारी द्वारा केवटी के एक सामुदायिक रसोई ( किचन ) का भी निरीक्षण किया गया, जहां बाढ़ प्रभावित परिवारों को चावल, दाल और सोयाबीन-आलू की सब्जी दिया जा रहा था. जिलाधिकारी द्वारा वहां उपस्थित ग्रामीणों से मिलकर उनसे सामुदायिक किचन व बाढ़ राहत कार्य का फीडबैक भी लिया गया.
बता दें कि दरभंगा के कई गांवों का प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. जिले के हायाघाट, हनुमाननगर, गौड़ाबौराम, घनश्यामपुर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं केवटी के 27 पंचायतें बाढ़ प्रभावित हैं. इनमें 8 पंचायत पूर्णतः एवं 19 पंचायत अंशतः प्रभावित हैं. कुल 79 गावों के 58 हजार लोग बाढ़ प्रभावित हैं.
ये भी पढ़ें- Wedding in Flood : नाव से ससुराल पहुंचा दूल्हा, हिचकोले खाते दुल्हन लेकर लौटा घर