ETV Bharat / state

दरभंगा: युवक की गोली मारकर हत्या, लोगों ने अपराधी को पीट-पीटकर किया अधमरा - युवक की गोली मारकर हत्या

शिवाजी नगर मशरफ बाजार में अपराधियों ने छिनतई के दौरान एक युवक को गोली मार दी. जिससे युवक की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एक अपराधी की जमकर पिटाई कर दी.

युवक की मौत
युवक की मौत
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 10:14 AM IST

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर मशरफ बाजार में एक व्यापारी से छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया. छिनतई कर भाग रहे अपराधी का जब कुछ लोगों ने विरोध किया तो अपराधी ने एक युवक को गोली मार दी. जहां इलाज के दौरान डीएमसीएच में युवक की मौत हो गई. गोली मारकर भाग रहे अपराधी को आक्रोशित लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. अपराधी को गंभीर अवस्था में डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें: उपहार में इको फ्रेंडली पौधा मिलने से विधायक खुश, कहा- ऐसे कदम से बढ़ती है जागरूकता

आंख में मारी गोली
बता दें कि जिस व्यापारी से छिनतई की घटना हुई वह हायाघाट के पूर्व विधायक अमरनाथ गामी के भतीजे नारायण गामी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मारवाड़ी हाईस्कूल के निकट दो बाइक सवार अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए घात लगाए खड़े थे. जब पूर्व विधायक अमरनाथ गामी के भतीजे नारायण गामी अपनी दुकान बंद कर घर आ रहा था तभी अपराधी बैग छीनकर भागने लगे. भागने के क्रम में शिवाजी नगर मोहल्ले के निवासी दीपू कुमार (22) ने बहादुरी दिखाते हुए एक अपराधी को धर दबोचा. दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. वहीं हथियार से लैस एक अपराधी ने दीपू की आंख में गोली मार दी. इससे दीपू गंभीर रूप से घायल हो गया.

अपराधी की जमकर धुनाई
गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग अपराधी के पीछे दौड़ पड़े. कुछ दूर तक दौड़ने के बाद एक अपराधी को लोगों ने धर दबोचा जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. आक्रोशित भीड़ ने अपराधी की जमकर धुनाई कर दी. अफरा-तफरी के माहौल में मोहल्ले के लोगों ने घायल दीपू को बाइक से लादकर डीएमसीएच पहुंचाया. जहां डीएमसीएच में इलाज के दौरान दीपू की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: बिहार में रसोई गैस की कीमत 900 के पार, गैस पर सब्सिडी लगभग खत्म

जांच में जुटी पुलिस
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधमरा अपराधी को रिक्शे पर लादकर नगर थाना ले गई. जिसके बाद अपराधी को इलाज के लिए पुलिस की गाड़ी से डीएमसीएच भेजा गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं एसएसपी बाबूराम दल-बल के साथ डीएमसीएच पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गए है.

बिहार में पुलिस शराबियों को पकड़ने में लगी हुई है. इन दिनों अपराधी बेलगाम हो रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबी से पैसा लेकर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस से तुरंत मामले का उद्भेदन करने की मांग की है. एसएसपी बाबूराम ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. घटनास्थल पर मिले सुराग के आधार पर मामले की तहकीकात की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. -अमरनाथ गामी, पूर्व विधायक

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर मशरफ बाजार में एक व्यापारी से छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया. छिनतई कर भाग रहे अपराधी का जब कुछ लोगों ने विरोध किया तो अपराधी ने एक युवक को गोली मार दी. जहां इलाज के दौरान डीएमसीएच में युवक की मौत हो गई. गोली मारकर भाग रहे अपराधी को आक्रोशित लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. अपराधी को गंभीर अवस्था में डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें: उपहार में इको फ्रेंडली पौधा मिलने से विधायक खुश, कहा- ऐसे कदम से बढ़ती है जागरूकता

आंख में मारी गोली
बता दें कि जिस व्यापारी से छिनतई की घटना हुई वह हायाघाट के पूर्व विधायक अमरनाथ गामी के भतीजे नारायण गामी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मारवाड़ी हाईस्कूल के निकट दो बाइक सवार अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए घात लगाए खड़े थे. जब पूर्व विधायक अमरनाथ गामी के भतीजे नारायण गामी अपनी दुकान बंद कर घर आ रहा था तभी अपराधी बैग छीनकर भागने लगे. भागने के क्रम में शिवाजी नगर मोहल्ले के निवासी दीपू कुमार (22) ने बहादुरी दिखाते हुए एक अपराधी को धर दबोचा. दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. वहीं हथियार से लैस एक अपराधी ने दीपू की आंख में गोली मार दी. इससे दीपू गंभीर रूप से घायल हो गया.

अपराधी की जमकर धुनाई
गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग अपराधी के पीछे दौड़ पड़े. कुछ दूर तक दौड़ने के बाद एक अपराधी को लोगों ने धर दबोचा जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. आक्रोशित भीड़ ने अपराधी की जमकर धुनाई कर दी. अफरा-तफरी के माहौल में मोहल्ले के लोगों ने घायल दीपू को बाइक से लादकर डीएमसीएच पहुंचाया. जहां डीएमसीएच में इलाज के दौरान दीपू की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: बिहार में रसोई गैस की कीमत 900 के पार, गैस पर सब्सिडी लगभग खत्म

जांच में जुटी पुलिस
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधमरा अपराधी को रिक्शे पर लादकर नगर थाना ले गई. जिसके बाद अपराधी को इलाज के लिए पुलिस की गाड़ी से डीएमसीएच भेजा गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं एसएसपी बाबूराम दल-बल के साथ डीएमसीएच पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गए है.

बिहार में पुलिस शराबियों को पकड़ने में लगी हुई है. इन दिनों अपराधी बेलगाम हो रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबी से पैसा लेकर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस से तुरंत मामले का उद्भेदन करने की मांग की है. एसएसपी बाबूराम ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. घटनास्थल पर मिले सुराग के आधार पर मामले की तहकीकात की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. -अमरनाथ गामी, पूर्व विधायक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.