ETV Bharat / state

Darbhanga Crime News: 74 एटीएम कार्ड और दो लाख नकद के साथ दो शातिर गिरफ्तार, एटीएम फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 10:58 PM IST

दरभंगा जिले में लगातार एटीएम फ्रॉड के मामले सामने आ रहे थे. जिसको लेकर दरभंगा पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के नेतृत्व टीम बनाई थी. टीम ने मामले में जांच कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों मुजफ्फरपुर जिले का रहनेवाला है. पढ़ें, विस्तार से.

Darbhanga Crime News
Darbhanga Crime News

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में एटीएम में फ्रॉड के मामले लगातार सामने आ रहे थे. दरभंगा पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 74 एटीएम कार्ड, एक पॉश मशीन, 2 लाख 13 हजार नकद राशि के साथ एक कट्टा, एक जिंदा गोली, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है. बता दें कि दरभंगा पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने एटीएम फ्रॉड मामले के उद्भेदन के लिए नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई थी.

इसे भी पढ़ेंः Darbhanga Crime: झूठ बोलकर बच्चे के साथ घर से निकली महिला लापता, पति ने 5 लोगों पर लगाया अगवा करने का आरोप

"कुछ दिनों से दरभंगा जिला में ATM फ्रॉड करके लोगों के खाता से पैसे निकालने का मामला सामने आ रहा था। जिसको लेकर नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने कार्रवाई करते हुए दो बदमाश पप्पू कुमार और आदित्य कुमार को गिरफ्तार किया है."- अवकाश कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा

मुजफ्फरपुर जिला का रहनेवाला हैः अवकाश कुमार ने कहा कि गिरफ्तार दोनों बदमाश मुजफ्फरपुर जिला का रहने वाला है. इनदोनों के पास से 74 एटीएम कार्ड, एक पॉश मशीन, 2 लाख 13 हजार 400 नकद राशि बरामद हुई है. इनके पास से एक कट्टा, एक जिंदा गली और दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है.

इनके बैंक खाते को खंगाला जा रहाः इन लोगों से पूछताछ के क्रम में पता चला है कि ये बदमाश दरभंगा जिला ही नहीं, अन्य जिलों में भी इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है. एसएसपी ने कहा कि इनलोगों के अकाउंट ट्रांजेक्शन का स्टडी किया जा रहा है. जिनका भी फ्रॉड हुआ होगा, न्यायिक प्रक्रिया का पालन करते हुए उस पैसे को संबंधित व्यक्ति को लौटा दिया जाएगा.

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में एटीएम में फ्रॉड के मामले लगातार सामने आ रहे थे. दरभंगा पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 74 एटीएम कार्ड, एक पॉश मशीन, 2 लाख 13 हजार नकद राशि के साथ एक कट्टा, एक जिंदा गोली, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है. बता दें कि दरभंगा पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने एटीएम फ्रॉड मामले के उद्भेदन के लिए नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई थी.

इसे भी पढ़ेंः Darbhanga Crime: झूठ बोलकर बच्चे के साथ घर से निकली महिला लापता, पति ने 5 लोगों पर लगाया अगवा करने का आरोप

"कुछ दिनों से दरभंगा जिला में ATM फ्रॉड करके लोगों के खाता से पैसे निकालने का मामला सामने आ रहा था। जिसको लेकर नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने कार्रवाई करते हुए दो बदमाश पप्पू कुमार और आदित्य कुमार को गिरफ्तार किया है."- अवकाश कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा

मुजफ्फरपुर जिला का रहनेवाला हैः अवकाश कुमार ने कहा कि गिरफ्तार दोनों बदमाश मुजफ्फरपुर जिला का रहने वाला है. इनदोनों के पास से 74 एटीएम कार्ड, एक पॉश मशीन, 2 लाख 13 हजार 400 नकद राशि बरामद हुई है. इनके पास से एक कट्टा, एक जिंदा गली और दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है.

इनके बैंक खाते को खंगाला जा रहाः इन लोगों से पूछताछ के क्रम में पता चला है कि ये बदमाश दरभंगा जिला ही नहीं, अन्य जिलों में भी इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है. एसएसपी ने कहा कि इनलोगों के अकाउंट ट्रांजेक्शन का स्टडी किया जा रहा है. जिनका भी फ्रॉड हुआ होगा, न्यायिक प्रक्रिया का पालन करते हुए उस पैसे को संबंधित व्यक्ति को लौटा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.