ETV Bharat / state

दरभंगा में नाव और राशन की मांग को लेकर प्रखंड अंचल कार्यालय में CPIM ने किया विरोध प्रदर्शन - Antyodaya Dhari Mahadalit family

अंत्योदयधारी महादलित परिवार को राशन नहीं मिलने और नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण नाव की व्यवस्था करवाने की मांग को लेकर भाकपा माले ने प्रदर्शन मार्च निकाला. इस दौरान सरकार और जिला प्रशासन के दावे को फेल बताया. वहीं, अधिकारियों ने जल्द से जल्द समस्या दूर करने की बात कही.

CPIM protest at Block Zone office demanding boat and ration in darbhanga
CPIM protest at Block Zone office demanding boat and ration in darbhanga
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 10:54 PM IST

दरभंगा: जिले में भाकपा माले बहादुरपुर प्रखंड कमेटी के बैनर तले पार्टी के रामनगर स्थित कार्यालय से बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय तक प्रदर्शन मार्च निकाला गया. इस दौरान माले नेताओं ने जिला प्रशासन पर कई आरोप लगाए. वहीं, प्रदर्शन मार्च के बाद माले नेता और कार्यकर्ताओं ने एमओ कार्यालय और अंचलाधिकारी के कार्यालय का घेराव किया.

इस प्रदर्शन मार्च के दौरान नेताओं ने बताया कि बहादुरपुर गोड़िया मुशहरी के 60 अंत्योदयधारी महादलित परिवार को नया राशन कार्ड मिलने के बावजूद राशन नहीं दिया जा रहा है. वहीं, नदी में पानी बढ़ने से आवागमन के लिए नाव की मांग करने पर अंचलाधिकारी की ओर से कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

'सरकार और प्रशासन के दावे फेल'

प्रदर्शन मार्च के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में बाढ़ पूर्व की तैयारियों के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. लेकिन बाढ़ में डूबने से बचने के लिए नाव के मामले में जिला प्रशासन हाथ उठा रहा है. इससे सरकार और प्रशासन के दावे की हकीकत का पता चल रहा है. इसके बाद उन्होंने गरीब लोगों को राशन नहीं मिलने को लेकर एमओ के प्रति गुस्सा जाहिर किया.

राशन और नाव उपलब्ध करवाने का दिया आश्वासन

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान एमओ कार्यालय के कर्मी कुणाल सिंह ने आंदोलनकारियों से बातचीत कर अंत्योदय धारी को राशन दिलवाने की गारंटी दी. जिसके बाद प्रदर्शनकारी अंचलाधिकारी कार्यालय में जाकर नारेबाजी की. जिसके बाद सीओ ने कर्मचारी को तत्काल उपलब्ध नाव का मरम्मत करवाने का निर्देश दिया. इस मौके पर अंचलाधिकारी ने कहा कि अंचल में नाव नहीं होने के कारण जिला प्रशासन से गांव की मांग की गई है. वहीं नाव मिल जाने पर ग्रामीणों को उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

दरभंगा: जिले में भाकपा माले बहादुरपुर प्रखंड कमेटी के बैनर तले पार्टी के रामनगर स्थित कार्यालय से बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय तक प्रदर्शन मार्च निकाला गया. इस दौरान माले नेताओं ने जिला प्रशासन पर कई आरोप लगाए. वहीं, प्रदर्शन मार्च के बाद माले नेता और कार्यकर्ताओं ने एमओ कार्यालय और अंचलाधिकारी के कार्यालय का घेराव किया.

इस प्रदर्शन मार्च के दौरान नेताओं ने बताया कि बहादुरपुर गोड़िया मुशहरी के 60 अंत्योदयधारी महादलित परिवार को नया राशन कार्ड मिलने के बावजूद राशन नहीं दिया जा रहा है. वहीं, नदी में पानी बढ़ने से आवागमन के लिए नाव की मांग करने पर अंचलाधिकारी की ओर से कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

'सरकार और प्रशासन के दावे फेल'

प्रदर्शन मार्च के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में बाढ़ पूर्व की तैयारियों के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. लेकिन बाढ़ में डूबने से बचने के लिए नाव के मामले में जिला प्रशासन हाथ उठा रहा है. इससे सरकार और प्रशासन के दावे की हकीकत का पता चल रहा है. इसके बाद उन्होंने गरीब लोगों को राशन नहीं मिलने को लेकर एमओ के प्रति गुस्सा जाहिर किया.

राशन और नाव उपलब्ध करवाने का दिया आश्वासन

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान एमओ कार्यालय के कर्मी कुणाल सिंह ने आंदोलनकारियों से बातचीत कर अंत्योदय धारी को राशन दिलवाने की गारंटी दी. जिसके बाद प्रदर्शनकारी अंचलाधिकारी कार्यालय में जाकर नारेबाजी की. जिसके बाद सीओ ने कर्मचारी को तत्काल उपलब्ध नाव का मरम्मत करवाने का निर्देश दिया. इस मौके पर अंचलाधिकारी ने कहा कि अंचल में नाव नहीं होने के कारण जिला प्रशासन से गांव की मांग की गई है. वहीं नाव मिल जाने पर ग्रामीणों को उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.