दरभंगा: भाकपा (माले)-आइसा-इनौस के द्वारा चलाये जा रहे कोविड हेल्प सेंटर के माध्यम से लगातार राहत अभियान जारी है. चाहे मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना हो, ऑक्सीजन उपलब्ध कराना हो या फिर दवाई, टीम के द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों को मुहैया कराने का कार्य जारी है. पार्टी के द्वारा गांव में लगातर अभियान चलाकर जांच कराने और टीका लेने की अपील की जा रही है. साथ ही प्रशासन से अपील की जा रही है कि जांच और टीकाकरण के अभियान में तेजी लायी जाये.
इसे भी पढ़ेंः सुन लीजिए नीतीश जी, आपका विधायक जानबूझकर तोड़ता है 'कानून', बोले गोपाल मंडल- हां... हमने हटाया बैरिकेडिंग
गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश
भाकपा (माले) के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बताया कि कोविड हेल्प सेंटर टीम द्वारा लगातार सभी प्रखंडों में बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को एक फोन पर आवश्यकता अनुसार मदद किया जा रहा है. एमआर अनूप रंजन कर्ण के द्वारा पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर और ग्लव्स कोविड हेल्प सेंटर को उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि भाकपा (माले) आम आवाम से आग्रह करती है कि आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें और जारी गाइडलाइन का पालन करें.
कोरोना जांच और टीकाकरण अभियान
बैद्यनाथ यादव ने कहा कि सोमवार को रामपट्टी गांव में कोविड वालंटियर, भगत सिंह युवा बिग्रेड के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. साथ ही मेडिकल किट का वितरण किया जाएगा. उन्होंने जिला पदाधिकारी से आग्रह किया है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में युद्ध स्तर पर कोरोना जांच और टीकाकरण अभियान को चलाया जाए. ताकि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ज्यादा असर नहीं कर पाए. उन्होंने कोविड हेल्प सेंटर में लगे पार्टी के कार्यकर्ता को पास जारी करने का आग्रह किया है.