दरभंगा: उत्तर बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डीएमसीएच में जल्द ही कोरोना वायरस की जांच की सुविधा शुरू हो जाएगी. इसकी मशीन दरभंगा पहुंच रही है. इस बात की जानकारी बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने ट्विट कर दी है.
-
दरभंगा मेडिकल कॉलेज में अभी तक कोरोना का टेस्ट एक मशीन के न होने से शुरू नहीं हो पाया था।
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) March 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उस मशीन को कोलकाता से सड़क मार्ग द्वारा लाया जा रहा है। आज शाम तक वह मशीन पहुंच जाएगा। जल्दी DMCH में भी कोरोना की जांच शुरू हो जाएगी।#Help4CoronaBihar #BiharFightsCorona#NitishKumarCares
">दरभंगा मेडिकल कॉलेज में अभी तक कोरोना का टेस्ट एक मशीन के न होने से शुरू नहीं हो पाया था।
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) March 28, 2020
उस मशीन को कोलकाता से सड़क मार्ग द्वारा लाया जा रहा है। आज शाम तक वह मशीन पहुंच जाएगा। जल्दी DMCH में भी कोरोना की जांच शुरू हो जाएगी।#Help4CoronaBihar #BiharFightsCorona#NitishKumarCaresदरभंगा मेडिकल कॉलेज में अभी तक कोरोना का टेस्ट एक मशीन के न होने से शुरू नहीं हो पाया था।
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) March 28, 2020
उस मशीन को कोलकाता से सड़क मार्ग द्वारा लाया जा रहा है। आज शाम तक वह मशीन पहुंच जाएगा। जल्दी DMCH में भी कोरोना की जांच शुरू हो जाएगी।#Help4CoronaBihar #BiharFightsCorona#NitishKumarCares
जल्द शुरू डीएमसीएच में कोरोना की जांच
मंत्री ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि 'दरभंगा मेडिकल कॉलेज में अभी तक कोरोना का टेस्ट एक मशीन के न होने से शुरू नहीं हो पाया था. उस मशीन को कोलकाता से सड़क मार्ग द्वारा लाया जा रहा है. शाम तक वह मशीन पहुंच जाएगी. जल्दी डीएमसीएच में भी कोरोना की जांच शुरू हो जाएगी'.
लोगों को मिलेगी राहत
बता दें कि बिहार में कोरोना के लिए पटना के बाद दरभंगा में ही दूसरे आईसोलेशन वार्ड की शुरुआत हुई थी. यहां नवनिर्मित नर्सेज हॉस्टल में 82 बेड का वार्ड चल रहा है. यहां उत्तर बिहार के करीब एक दर्जन जिलों के संदिग्ध कोरोना मरीजों का इलाज किया जाता है. जांच के लिए सैंपल फिलहाल पटना भेजे जाते हैं. डीएमसीएच में कोरोना वायरस की जांच की सुविधा हो जाने से इस बड़े इलाके के लोगों को काफी राहत मिलेगी.