दरभंगा: जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया. और प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर घर को सील करते हुए इलाके को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया. मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमाननगर के स्वास्थ्य प्रबंधक जमील अहमद और प्रखंड प्रमुख बसंत कुमार सिंह स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मौजूद थे.
दरअसल हुआ ये कि हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के गोढ़ियारी गांव के एक युवक ने अस्वस्थ होने पर डीएमसीएच अस्पताल इलाज करवाने गया था, जहां पहले कोरोना जांच किया गया. जांच के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. उसके बाद से युवक फरार चल रहा है. अस्पताल में दिये गये नंबर पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है. इस घटना के बाद प्रशासन की नींद उड़ गयी है.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में कोरोना को लेकर अलर्ट, जांच में दिखाई दी तेजी
बिहार पर एक बार फिर से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. सरकार ने इस महामारी को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर पहले से ही सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. होली पर्व को लेकर आयोजित होने वाले सामूहिक होली मिलन समारोह पर रोक लगा दी ग.