दरभंगा: आदि कवि विद्यापति की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय मिथिला विभूति समारोह के दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे मधुबनी के बिस्फी से भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने विवादित बयान देते हुए कहा कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना दुनिया का सबसे बड़ा झूठ है.
'बीजेपी से आने के चलते नहीं मिलता वोट'
विधायक ने कहा कि इशारों में संप्रदाय विशेष के लोगों को निशाना साधते हुए कहा कि मैं खूब काम करता हूं, अपना खून देकर काम करता हूंं, लेकिन लोग वोट नहीं देते क्योंकि वो बीजेपी से आते हैं.
'हम पत्थर में भी भगवान मानने वाले लोग'
बिस्फी विधायक ने कहा कि हम जड़-चेतन सबमें भगवान मानने वाली संस्कृति के वाहक हैं. हमारी संस्कृति सिखाती है कि पत्थर में भी भगवान हैं, हर चीज में देवता हैं. हम राम-कृष्ण, गीता, आदि शंकराचार्य और विद्यापति को मानने वाले लोग हैं लेकिन जब इनकी चर्चा करते हैं तो लोगों को लगता है कि ये हमारे मजहब के दुश्मन हैं.