दरभंगा: शुरुआती बारिश में ही प्रदेश के आधे जिले बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. जिले के लोगों का भी जनजीवन बाढ़ से पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. यहां सीएम नीतीश कुमार बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं. इसको लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गई है.
जिले के अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में स्थित मध्य विधालय परिसर में सीएम नीतीश कुमार के आने की संभवना है. इसको लेकर प्रशासन सफाई कराने में जुटी हुई है. इसके साथ ही मेडिकल कैम्प लगा कर दवा का वितरण किया गया. कयास लगाया जा रहा है कि सीएम इस विद्यालय पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद थे.
सीएम का दौरा
इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के आगमन की पुष्टि अभी नहीं कर सकता हूं. तीन यहां चार जगहों पर उनके आने की संभावना है. अभी सूचि में तारडीह और मनीगाछी है. जिले के जो चार प्रखंड जो सबसे ज्यादा बाढ़ से प्रभावित है. इन्हीं चारों प्रखंडों में से एक जगह उनका आना संभव है.
ये जिले भी प्रभावित
बता दें कि बिहार के 12 जिलों में आई बाढ़ से अब तक 24 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 लाख 66 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग से सोमवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार के 12 जिलों में - शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया एवं कटिहार शामिल हैं.