दरभंगा: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बिहार में विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सिलसिला तेज़ हो गया है. सत्ता पक्ष धड़ाधड़ उद्घाटन-शिलान्यास में लग गया है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सात निश्चय योजना के तहत दरभंगा नगर निगम के 44 वार्डों की पक्की नाली-गली और हर घर नल का जल योजना का पटना से वर्चुअल उद्घाटन किया. इन सभी योजनाओं की लागत करीब 9 करोड़ आयेगी.
शहर कि साफ-सफाई में मिलेगी मदद
वहीं, दरभंगा नगर निगम के आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने बताया कि इन योजनाओं के पूरा होने से शहर की सफाई व्यवस्था ठीक होगी और जलजमाव भी कम होगा. उन्होंने कहा सरकार का हर घर में जलापूर्ति करने का जो संकल्प है वह भी पूरा होगा.
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान इन लोगों ने लिया भाग
उद्घाटन के अवसर पर नगर निगम सभागार में दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी, महापौर बैजंती देवी खेड़िया और विधान पार्षद अर्जुन सहनी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. वहीं वार्डों में संबंधित वार्ड पार्षद और वार्ड के लोग भी मौजूद थे.