दरभंगाः जिला समाहरणालय के अंबेडकर सभागार में जिला विकास, समन्वय और निगरानी समितियां 'दिशा' की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर कर रहे थे. खास बात यह रही कि सांसद केंद्रीय विभाग के अधिकारियों का इंतजार करते रहे. लेकिन बैठक में कोई नहीं पहुंचा.
बता दें कि दिशा की बैठक में जिले के रेल ओवरब्रिज, बीएसएनएल और डाक विभाग से संबंधित कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा होने वाली थी. लेकिन बैठक से समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम, बीएसएनएल के जीएम और डाक विभाग के अधीक्षक गायब रहे. जिसके कारण बैठक योजनाओं पर चर्चा किए बिना ही समाप्त कर दिया गया. वहीं, रेल ओवरब्रिज की प्रगति की रिपोर्ट सांसद ने पुल निर्माण निगम से मांगी. जिसमें पता चला कि काम अभी प्रारंभिक सर्वे के चरण में है. जिसके कारण अधिकारियों के रवैये से सांसद नाराज दिखे.
![darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4913520_meeting.jpg)
सांसद ने डीएम से मांगी रिपोर्ट
सांसद गोपालजी ठाकुर ने बैठक से रेल डीआरएम, बीएसएनएल जीएम और डाक अधीक्षक के गायब रहने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के बैठक से गायब रहने के कारण कई मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकी. सांसद ने इस संबंध में डीएम से रिपोर्ट मांगी है. वहीं, रेल ओवरब्रिज निर्माण मामले में डीएम को पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने को कहा.
भीषण जाम से परेशान होते हैं दरभंगावासी
बता दें कि दरभंगा शहर में सात रेल ओवरब्रिज बनाने की मंजूरी मिल चुकी है. लेकिन निर्माण कार्य पिछले कई सालों से अधर में लटका है. वहीं, ओवरब्रिज नहीं बनने से शहर के लोगों को रोजाना भीषण जाम का सामना करना पड़ता है. दूसरी तरफ हर चुनाव में नेताओं से इसे पूरा कराने का आश्वासन मिलता है.
![darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4913520_gopaljithakur2.jpg)