ETV Bharat / state

बैठक में इंतजार करते रह गए सांसद गोपाल जी ठाकुर, नहीं आए केंद्रीय विभाग के अफसर

बैठक से समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम, बीएसएनएल जीएम और डाक विभाग के अधीक्षक गायब रहे. इस वजह से योजनाओं पर चर्चा किए बिना ही बैठक को समाप्त कर दिया गया.

दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 11:53 PM IST

दरभंगाः जिला समाहरणालय के अंबेडकर सभागार में जिला विकास, समन्वय और निगरानी समितियां 'दिशा' की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर कर रहे थे. खास बात यह रही कि सांसद केंद्रीय विभाग के अधिकारियों का इंतजार करते रहे. लेकिन बैठक में कोई नहीं पहुंचा.

बता दें कि दिशा की बैठक में जिले के रेल ओवरब्रिज, बीएसएनएल और डाक विभाग से संबंधित कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा होने वाली थी. लेकिन बैठक से समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम, बीएसएनएल के जीएम और डाक विभाग के अधीक्षक गायब रहे. जिसके कारण बैठक योजनाओं पर चर्चा किए बिना ही समाप्त कर दिया गया. वहीं, रेल ओवरब्रिज की प्रगति की रिपोर्ट सांसद ने पुल निर्माण निगम से मांगी. जिसमें पता चला कि काम अभी प्रारंभिक सर्वे के चरण में है. जिसके कारण अधिकारियों के रवैये से सांसद नाराज दिखे.

darbhanga
बैठक में शामिल दरभंगा के अधिकारी

सांसद ने डीएम से मांगी रिपोर्ट
सांसद गोपालजी ठाकुर ने बैठक से रेल डीआरएम, बीएसएनएल जीएम और डाक अधीक्षक के गायब रहने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के बैठक से गायब रहने के कारण कई मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकी. सांसद ने इस संबंध में डीएम से रिपोर्ट मांगी है. वहीं, रेल ओवरब्रिज निर्माण मामले में डीएम को पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने को कहा.

देखिए पूरी रिपोर्ट

भीषण जाम से परेशान होते हैं दरभंगावासी
बता दें कि दरभंगा शहर में सात रेल ओवरब्रिज बनाने की मंजूरी मिल चुकी है. लेकिन निर्माण कार्य पिछले कई सालों से अधर में लटका है. वहीं, ओवरब्रिज नहीं बनने से शहर के लोगों को रोजाना भीषण जाम का सामना करना पड़ता है. दूसरी तरफ हर चुनाव में नेताओं से इसे पूरा कराने का आश्वासन मिलता है.

darbhanga
दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर

दरभंगाः जिला समाहरणालय के अंबेडकर सभागार में जिला विकास, समन्वय और निगरानी समितियां 'दिशा' की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर कर रहे थे. खास बात यह रही कि सांसद केंद्रीय विभाग के अधिकारियों का इंतजार करते रहे. लेकिन बैठक में कोई नहीं पहुंचा.

बता दें कि दिशा की बैठक में जिले के रेल ओवरब्रिज, बीएसएनएल और डाक विभाग से संबंधित कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा होने वाली थी. लेकिन बैठक से समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम, बीएसएनएल के जीएम और डाक विभाग के अधीक्षक गायब रहे. जिसके कारण बैठक योजनाओं पर चर्चा किए बिना ही समाप्त कर दिया गया. वहीं, रेल ओवरब्रिज की प्रगति की रिपोर्ट सांसद ने पुल निर्माण निगम से मांगी. जिसमें पता चला कि काम अभी प्रारंभिक सर्वे के चरण में है. जिसके कारण अधिकारियों के रवैये से सांसद नाराज दिखे.

darbhanga
बैठक में शामिल दरभंगा के अधिकारी

सांसद ने डीएम से मांगी रिपोर्ट
सांसद गोपालजी ठाकुर ने बैठक से रेल डीआरएम, बीएसएनएल जीएम और डाक अधीक्षक के गायब रहने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के बैठक से गायब रहने के कारण कई मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकी. सांसद ने इस संबंध में डीएम से रिपोर्ट मांगी है. वहीं, रेल ओवरब्रिज निर्माण मामले में डीएम को पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने को कहा.

देखिए पूरी रिपोर्ट

भीषण जाम से परेशान होते हैं दरभंगावासी
बता दें कि दरभंगा शहर में सात रेल ओवरब्रिज बनाने की मंजूरी मिल चुकी है. लेकिन निर्माण कार्य पिछले कई सालों से अधर में लटका है. वहीं, ओवरब्रिज नहीं बनने से शहर के लोगों को रोजाना भीषण जाम का सामना करना पड़ता है. दूसरी तरफ हर चुनाव में नेताओं से इसे पूरा कराने का आश्वासन मिलता है.

darbhanga
दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर
Intro:दरभंगा। बुधवार को समाहरणालय के अंबेदकर सभागार में सरकारी विभागों के अधिकारियों की कार्यशैली की पोल खुल गयी। यहां सरकारी स्तर पर जिला विकास, समन्वय और निगरानी समितियां 'दिशा' की बैठक आयोजित की गयी थी। इस बैठक की अध्यक्षता दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर कर रहे थे। बैठक में जिले की रेल ओवरब्रिज, बीएसएनएल और डाक विभाग से संबंधित कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा होने वाली थी। लेकिन बैठक से समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम, बीएसएनएल के जीएम और डाक विभाग के अधीक्षक गायब रहे। इसकी वजह से इन योजनाओं पर चर्चा किए बिना ही बैठक समाप्त हो गयी। इतना ही नहीं जब शहर में रेल ओवरब्रिज की प्रगति की रिपोर्ट सांसद ने पुल निर्माण निगम से मांगी तो पता चला कि काम अभी प्रारंभिक सर्वे के चरण में है। अधिकारियों के रवैये से सांसद नाराज दिखे। Body:सांसद गोपालजी ठाकुर ने बैठक से रेल डीआरएम, बीएसएनएल के जीएम और डाक अधीक्षक के गायब रहने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों के बैठक में नहीं आने से इन मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकी। सांसद ने इस संबंध में डीएम से रिपोर्ट मांगी। उन्होंने रेल ओवरब्रिज के मामले में डीएम को पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने को कहा। Conclusion:बता दें कि दरभंगा शहर में सात रेल ओवरब्रिज बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। लेकिन यह काम पिछले कई साल से अटका पड़ा है। ओवरब्रिज नहीं रहने की वजह से शहर के लोगों को हर दिन भीषण जाम का सामना करना पड़ता है। हर चुनाव में नेता इसे प्रथमिकता के् तौर पर पूरा करने का आश्वासन देते हैं। इस बार भी ओवरब्रिज पर खूब सपना दिखाया गया था। लेकिन सांसद की इस बैठक में पता चला कि काम अभी प्ररंभिक सर्वे तक ही पहुंचा है।

बाइट 1- गोपालजी ठाकुर, सांसद, दरभंगा

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.