दरभंगा: कोविड-19 को लेकर लागू लॉकडाउन के कारण गरीब लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इन गरीब लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन के साथ स्थानीय समाजसेवक संघ भी आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में जिले में गरीब लोगों के घर तक राशन पहुंचाने के लिए बुलेट सेना तत्पर है.
बता दें कि बुलेट सेना दरभंगा के नाम से बना समाजसेवी संगठन के सदस्य जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच राशन का वितरण कर रहे हैं. बताया जाता है कि इस समाजसेवी संगठन के सदस्यों ने अलग-अलग क्षेत्रों में असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच बुलेट से राशन बांटे. इसी कारण से इस संगठन का नाम बुलेट सेना पड़ा. इस सेना में शामिल सदस्यों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब तबके के लोगों के बीच राहत कार्य चला कर मानवता का परिचय दिया है.
घर पर पहुंचाया जाता है राशन
बुलेट सेना के सदस्य राकेश झा ने बताया कि जब से लॉकडाउन हुआ है तब से ही हमारी बुलेट सेना क्षेत्रों में गरीब और असहाय लोगों के बीच राशन बांट रही है. हमने अपना व्हाट्सएप नंबर सभी जगह फैला दिया है. जो भी जरूरतमंद लोग हैं वो संपर्क कर सकते हैं या हमारे किसी भी सदस्य से मदद मांग सकते हैं. हरसंभव मदद पहुंचाई जाएगी. वहीं, जो लोग मदद के लिए संपर्क करते हैं उनके घर पर राहत सामग्री पहुंचाई जाती है.