ETV Bharat / state

दरभंगा: BCMU ने अपनी 13 सूत्री मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन - Building Construction Mazdoor Union protest in darbhanga

दरभंगा जिले में बिल्डिंग निर्माण मजदूर यूनियन ने अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर दरभंगा समाहरणालय स्थित धरना स्थल से मार्च निकाला. इस दौरान प्रदर्शनकारी अपनी मांगों के समर्थन में आवाज को बुलंद कर रहे थे.

Darbhanga
बिल्डिंग निर्माण मजदूर यूनियन ने अपनी 13 सूत्री मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 7:39 PM IST

दरभंगा: जिले में बिल्डिंग निर्माण मजदूर यूनियन के बैनर तले मंगलवार को श्रम विभाग में निबंधित मजदूरों की 13 सूत्री मांगों को लेकर दरभंगा समाहरणालय स्थित धरना स्थल से मार्च निकाला गया. प्रदर्शन धरना स्थल से निकलकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होता हुए श्रम अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. इस दौरान प्रदर्शनकारी अपनी मांगों के समर्थन में आवाज को बुलंद कर रहे थे.

प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगे

1. ऑनलाइन फॉर्म भरवा कर जांच कर एक सप्ताह के अंदर निबंधित कार्ड दिया जाए तथा सभी लेबर इंस्पेक्टर के मनमानी पर रोक लगाया जाए.

2. निबंधित मजदूरों को मरम्मती औजार, साइकिल हेतु एक लाख रुपया का अनुदान दिया जाए.

3. मजदूर अड्डा पर धूप, वर्षात से बचाव एवं पेयजल की व्यवस्था किया जाए.

4. सभी मजदूर अड्डा पर 800 रुपया का रेट का बोर्ड लगाया जाए.

5. सभी निजी स्कूल में गरीब निबंधित मजदूरों के बच्चे को बिना एडमिशन कर पढ़ाई की व्यवस्था की जाए.

पढ़े: नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, 10 एजेंडों पर लगी मुहर

मांग पूरी नहीं होने पर जारी रहेगा आंदोलन
वहीं, बिल्डिंग निर्माण मजदूर यूनियन के जिला सचिव राजाराम पासवान ने कहा कि दरभंगा जिला में वर्ष 2014 से 2021 तक मजदूरों का जो निबंधन हुआ है उसका लेबर को कार्ड नहीं दिया जा रहा है. कार्ड की एवज में इंस्पेक्टर द्वारा एक हजार रुपये की वसूली कर निबंधित कार्ड दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कन्या योजना की जांच में जब मजदूर इंस्पेक्टर जाते हैं, तो लाभुक से बड़ी रकम की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि श्रम विभाग में 2005 से लंबित मजदूरों का बकाया मामला का अभीतक निष्पादन नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर हम लोगों की मांगों पर विभाग द्वारा विचार नहीं किया जाता है, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा

दरभंगा: जिले में बिल्डिंग निर्माण मजदूर यूनियन के बैनर तले मंगलवार को श्रम विभाग में निबंधित मजदूरों की 13 सूत्री मांगों को लेकर दरभंगा समाहरणालय स्थित धरना स्थल से मार्च निकाला गया. प्रदर्शन धरना स्थल से निकलकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होता हुए श्रम अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. इस दौरान प्रदर्शनकारी अपनी मांगों के समर्थन में आवाज को बुलंद कर रहे थे.

प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगे

1. ऑनलाइन फॉर्म भरवा कर जांच कर एक सप्ताह के अंदर निबंधित कार्ड दिया जाए तथा सभी लेबर इंस्पेक्टर के मनमानी पर रोक लगाया जाए.

2. निबंधित मजदूरों को मरम्मती औजार, साइकिल हेतु एक लाख रुपया का अनुदान दिया जाए.

3. मजदूर अड्डा पर धूप, वर्षात से बचाव एवं पेयजल की व्यवस्था किया जाए.

4. सभी मजदूर अड्डा पर 800 रुपया का रेट का बोर्ड लगाया जाए.

5. सभी निजी स्कूल में गरीब निबंधित मजदूरों के बच्चे को बिना एडमिशन कर पढ़ाई की व्यवस्था की जाए.

पढ़े: नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, 10 एजेंडों पर लगी मुहर

मांग पूरी नहीं होने पर जारी रहेगा आंदोलन
वहीं, बिल्डिंग निर्माण मजदूर यूनियन के जिला सचिव राजाराम पासवान ने कहा कि दरभंगा जिला में वर्ष 2014 से 2021 तक मजदूरों का जो निबंधन हुआ है उसका लेबर को कार्ड नहीं दिया जा रहा है. कार्ड की एवज में इंस्पेक्टर द्वारा एक हजार रुपये की वसूली कर निबंधित कार्ड दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कन्या योजना की जांच में जब मजदूर इंस्पेक्टर जाते हैं, तो लाभुक से बड़ी रकम की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि श्रम विभाग में 2005 से लंबित मजदूरों का बकाया मामला का अभीतक निष्पादन नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर हम लोगों की मांगों पर विभाग द्वारा विचार नहीं किया जाता है, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.