ETV Bharat / state

जन सरोकार के लिए आगे आए BJP विधायक संजय सरावगी, कर रहे जरूरतमंदों की मदद - बिहार में कोरोना वायरस के मामले

कोरोना वायरस के बाद घोषित लॉकडाउन के कारण गरीब-गुरबों की परेशानी काफी बढ़ गई है. इस संकट की घड़ी में बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने लोगों के घर राशन पहुंचाने का जिम्मा उठाया है.

जरूरतमंदों की कर रहे मदद
जरूरतमंदों की कर रहे मदद
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 9:40 AM IST

दरभंगा: कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन की सबसे अधिक मार रोज कमाने खाने वाले दिहाड़ी मजदूरों और गरीब-गुरबों को झेलनी पड़ रही है. उनके सामने कमाने-खाने संकट आ खड़ा हुआ है. ऐसे में बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री वितरण का कार्य शुरू किया है. ताकि, आमजनों को भूखे पेट न सोना पड़े.

DARBHANGA
लोगों के बीच बांटी गई राहत सामग्री

लोगों के बीच पहुंचाया जा रहा राशन

भाजपा विधायक संजय सरावगी की ओर से कई वार्डों में आंटा, दाल, चावल, सरसों का तेल, साबुन, बिस्कुट जैसी चीजों का वितरण किया जा रहा है. इस कार्य में भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से लगे हुए हैं. ये राहत सामग्री विशेषकर उन परिवारों को दी जा रही हैं जिनके पास राशन कार्ड और लेबर कार्ड नहीं है.

DARBHANGA
तैयार किए जा रहे फूड पैकेट्स

पीएम की अपील का करें पालन

वहीं, भाजपा विधायक संजय सरावगी ने लोगों से अपील किया है कि वे 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घर की सभी लाइटें बंद कर अपने दरवाजे और बालकनी में आकर दीप, टार्च, मोबाइल फ्लैश आदि जलाए और कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 32 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो चुकी है. अन्य का इलाज जारी है.

दरभंगा: कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन की सबसे अधिक मार रोज कमाने खाने वाले दिहाड़ी मजदूरों और गरीब-गुरबों को झेलनी पड़ रही है. उनके सामने कमाने-खाने संकट आ खड़ा हुआ है. ऐसे में बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री वितरण का कार्य शुरू किया है. ताकि, आमजनों को भूखे पेट न सोना पड़े.

DARBHANGA
लोगों के बीच बांटी गई राहत सामग्री

लोगों के बीच पहुंचाया जा रहा राशन

भाजपा विधायक संजय सरावगी की ओर से कई वार्डों में आंटा, दाल, चावल, सरसों का तेल, साबुन, बिस्कुट जैसी चीजों का वितरण किया जा रहा है. इस कार्य में भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से लगे हुए हैं. ये राहत सामग्री विशेषकर उन परिवारों को दी जा रही हैं जिनके पास राशन कार्ड और लेबर कार्ड नहीं है.

DARBHANGA
तैयार किए जा रहे फूड पैकेट्स

पीएम की अपील का करें पालन

वहीं, भाजपा विधायक संजय सरावगी ने लोगों से अपील किया है कि वे 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घर की सभी लाइटें बंद कर अपने दरवाजे और बालकनी में आकर दीप, टार्च, मोबाइल फ्लैश आदि जलाए और कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 32 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो चुकी है. अन्य का इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.