ETV Bharat / state

Darbhanga Airport के लिए इतना महंगा हवाई किराया कब तक? मंत्री संजय झा का AAI से सवाल

एक बार फिर फेस्टिवल सीजन में दरभंगा एयरपोर्ट के लिए हवाई किराया काफी महंगा (Air Ticket From Delhi To Darbhanga Expensive) हो गया है. बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने इसको लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से पूछा है कि आखिर कब तक मिथिला के लोगों के लिए हवाई किराया इतना महंगा रहेगा.

मंत्री संजय झा
मंत्री संजय झा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 24, 2023, 4:11 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 4:34 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

दरभंगा: दिल्ली से पटना की तुलना में दिल्ली से दरभंगा के लिए हवाई टिकट दोगुना से अधिक महंगा होने पर जल संसाधन मंत्री संजय झा ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने हवाई टिकट का स्क्रीन शॉट साझा करते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा, 'दशहरा के अगले दिन यानी 25 अक्टूबर 2023 को यदि कोई व्यक्ति हवाई मार्ग से दरभंगा से दिल्ली जाना चाहे तो उसे करीब 15 हजार रुपये, जबकि पटना से दिल्ली जाने पर करीब छह हजार रुपये किराया देना होगा. आखिर मिथिला के लोगों के लिए इतना महंगा हवाई किराया क्यों है?'

ये भी पढ़ें: Darbhanga Airport : दरभंगा का हवाई टिकट काफी महंगा, संजय झा बोले- कैसे हवाई चप्पल वाले करेंगे सफर

महंगे हवाई किराये पर संजय झा ने क्या लिखा?: मंत्री संजय झा ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'यह स्थिति तब है, जबकि उड़ान स्कीम के तहत शुरू हुए दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू जाने-आने वाली उड़ानों के Aviation Turbine Fuel (ATF) पर बिहार सरकार सिर्फ 1% टैक्स लेती है. टैक्स में यह छूट पटना एयरपोर्ट के लिए लागू नहीं है. ऐसे में दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली जाने-आने का किराया पटना की तुलना में काफी कम होना चाहिए था.'

'दिल्ली से दरभंगा का किराया 29 हजार से अधिक': संजय झा ने आगे लिखा, 'आज दरभंगा में हूं. एक साथी ने बताया कि 22 अक्टूबर 2023 को दिल्ली से दरभंगा आने का किराया 29 हजार रुपये से अधिक था. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से पुन: अनुरोध है कि Darbhanga Airport से आवागमन के लिए लग रहे हवाई किराये पर पुनर्विचार करें और त्योहार के दिनों के लिए किराये की अधिकतम सीमा निर्धारित करें.'

दिल्ली से दरभंगा का किराया 29 हजार से अधिक
दिल्ली से दरभंगा का किराया 29 हजार से अधिक

मंत्री के पोस्ट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़: दरभंगा एयरपोर्ट के लिए महंगे एयर फेयर को लेकर फेसबुक पर मंत्री संजय झा के पोस्ट पर बड़ी संख्या में लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. विनोद ठाकुर नामक एक यूजर ने लिखा, 'ये खेल बहुत दिनों से हो रहा है. दरभंगा से हवाई यात्रा करने वाले के साथ ये अन्याय है. ये समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर पटना और दरभंगा से खुलने वाली हवाई जहाज के किराये में इतना भारी अंतर क्यों है?'

दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर पर भड़के यूजर: वहीं, विनय कुमार झा 'मुन्नाजी' नाम के यूजर ने लिखा, 'सर जब दरभंगा का सांसद ही लल्लू हो तो कोई क्या कर सकता है. एक बार भी संसद में इसके लिए बोला होता तो मानते लेकिन इसको तो इस सबसे कोई मतलब ही नहीं है.'

'मिथिलावासियों के साथ केंद्र का सौतेला व्यवहार': अजीत कुमार रॉय नाम के एक अन्य यूजर ने अपना कॉमेंट देते हुए लिखा, 'मिथिलावासियों के साथ केंद्र सरकार का सौतेला व्यवहार इससे स्पष्ट प्रदर्शित हो रहा है. मिथिला के लोग इस बातों को अब जान चुके हैं.' वहीं मो. अरशद शेख ने लिखा, 'यह तो कम ही 26000 तक दिया है. मुंबई टू दरभंगा का टिकट तो इससे भी कहीं अधिक महंगा है.'

ये भी पढ़ें: Darbhanga Airport: 'दरभंगा एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा घोषित किया जाए', अली अशरफ फातमी की बड़ी मांग

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

दरभंगा: दिल्ली से पटना की तुलना में दिल्ली से दरभंगा के लिए हवाई टिकट दोगुना से अधिक महंगा होने पर जल संसाधन मंत्री संजय झा ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने हवाई टिकट का स्क्रीन शॉट साझा करते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा, 'दशहरा के अगले दिन यानी 25 अक्टूबर 2023 को यदि कोई व्यक्ति हवाई मार्ग से दरभंगा से दिल्ली जाना चाहे तो उसे करीब 15 हजार रुपये, जबकि पटना से दिल्ली जाने पर करीब छह हजार रुपये किराया देना होगा. आखिर मिथिला के लोगों के लिए इतना महंगा हवाई किराया क्यों है?'

ये भी पढ़ें: Darbhanga Airport : दरभंगा का हवाई टिकट काफी महंगा, संजय झा बोले- कैसे हवाई चप्पल वाले करेंगे सफर

महंगे हवाई किराये पर संजय झा ने क्या लिखा?: मंत्री संजय झा ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'यह स्थिति तब है, जबकि उड़ान स्कीम के तहत शुरू हुए दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू जाने-आने वाली उड़ानों के Aviation Turbine Fuel (ATF) पर बिहार सरकार सिर्फ 1% टैक्स लेती है. टैक्स में यह छूट पटना एयरपोर्ट के लिए लागू नहीं है. ऐसे में दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली जाने-आने का किराया पटना की तुलना में काफी कम होना चाहिए था.'

'दिल्ली से दरभंगा का किराया 29 हजार से अधिक': संजय झा ने आगे लिखा, 'आज दरभंगा में हूं. एक साथी ने बताया कि 22 अक्टूबर 2023 को दिल्ली से दरभंगा आने का किराया 29 हजार रुपये से अधिक था. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से पुन: अनुरोध है कि Darbhanga Airport से आवागमन के लिए लग रहे हवाई किराये पर पुनर्विचार करें और त्योहार के दिनों के लिए किराये की अधिकतम सीमा निर्धारित करें.'

दिल्ली से दरभंगा का किराया 29 हजार से अधिक
दिल्ली से दरभंगा का किराया 29 हजार से अधिक

मंत्री के पोस्ट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़: दरभंगा एयरपोर्ट के लिए महंगे एयर फेयर को लेकर फेसबुक पर मंत्री संजय झा के पोस्ट पर बड़ी संख्या में लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. विनोद ठाकुर नामक एक यूजर ने लिखा, 'ये खेल बहुत दिनों से हो रहा है. दरभंगा से हवाई यात्रा करने वाले के साथ ये अन्याय है. ये समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर पटना और दरभंगा से खुलने वाली हवाई जहाज के किराये में इतना भारी अंतर क्यों है?'

दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर पर भड़के यूजर: वहीं, विनय कुमार झा 'मुन्नाजी' नाम के यूजर ने लिखा, 'सर जब दरभंगा का सांसद ही लल्लू हो तो कोई क्या कर सकता है. एक बार भी संसद में इसके लिए बोला होता तो मानते लेकिन इसको तो इस सबसे कोई मतलब ही नहीं है.'

'मिथिलावासियों के साथ केंद्र का सौतेला व्यवहार': अजीत कुमार रॉय नाम के एक अन्य यूजर ने अपना कॉमेंट देते हुए लिखा, 'मिथिलावासियों के साथ केंद्र सरकार का सौतेला व्यवहार इससे स्पष्ट प्रदर्शित हो रहा है. मिथिला के लोग इस बातों को अब जान चुके हैं.' वहीं मो. अरशद शेख ने लिखा, 'यह तो कम ही 26000 तक दिया है. मुंबई टू दरभंगा का टिकट तो इससे भी कहीं अधिक महंगा है.'

ये भी पढ़ें: Darbhanga Airport: 'दरभंगा एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा घोषित किया जाए', अली अशरफ फातमी की बड़ी मांग

Last Updated : Oct 24, 2023, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.