ETV Bharat / state

दरभंगा: कोरोना के कारण B.Ed.प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ी आगे, जानिए निर्धारित तारीख

author img

By

Published : May 25, 2021, 7:36 PM IST

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए एक बार फिर बिहार राज्य बी.एड प्रवेश परीक्षा 2021 के आयोजन की तिथि बढ़ा दी गई है. बता दें कि यह परीक्षा अब 11 जुलाई को शहर के 11 सेंटर पर आयोजित की जाएगी.

बीएड परीक्षा
बीएड परीक्षा

दरभंगा: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार राज्य बी.एड प्रवेश परीक्षा 2021 के आयोजन की तिथि बढ़ा दी गई है. अब यह परीक्षा 11 जुलाई 2021 को राज्य के 11 शहरों में आयोजित की जाएगी. बी.एड प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए राज्य नोडल विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने इससे संबंधित अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी है.

इसे भी पढ़ें: दरभंगा: B.Ed प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ी, 11 शहरों में 15 जून को होंगे एग्जाम

11 शहरों के सेंटर पर आयोजित की जाएगी परीक्षा
बी.एड प्रवेश परीक्षा 2021 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अब यह परीक्षा 11 जुलाई को राज्य के निर्धारित 11 शहरों के सेंटर पर आयोजित की जाएगी. नोटिफिकेशन के अनुसार प्रवेश परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के आवेदन की अंतिम तिथि 6 जून से 8 जून तक बढ़ाई गई है, जबकि विलंब शुल्क के साथ 9 जून से 10 जून तक बढ़ाई गई है. परीक्षार्थी प्रवेश पत्र 11 जुलाई से वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. इस अधिसूचना की प्रति राज्य के सभी विश्वविद्यालयों, बिहार सरकार के शिक्षा विभाग और राजभवन को भेज दी गई है.

ये भी पढ़ें: पटना: B.Ed परीक्षा की मांग को लेकर AISF प्रदर्शन, 5 दिसंबर तक का दिया अल्टीमेटम

पहले भी बदली गई थी तारीख
बता दें कि इसके पहले भी बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा 2021 की तारीख 30 मई निर्धारित की गई थी. कोरोना महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन और बिहार सरकार से मिले निर्देश के बाद इसे बढ़ाकर 15 जून कर दिया गया था. राज्य में कोरोना की स्थिति बिगड़ने की वजह से प्रवेश परीक्षा की तिथि को एक बार फिर से 11 जुलाई तक आगे बढ़ाई गई है.

दरभंगा: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार राज्य बी.एड प्रवेश परीक्षा 2021 के आयोजन की तिथि बढ़ा दी गई है. अब यह परीक्षा 11 जुलाई 2021 को राज्य के 11 शहरों में आयोजित की जाएगी. बी.एड प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए राज्य नोडल विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने इससे संबंधित अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी है.

इसे भी पढ़ें: दरभंगा: B.Ed प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ी, 11 शहरों में 15 जून को होंगे एग्जाम

11 शहरों के सेंटर पर आयोजित की जाएगी परीक्षा
बी.एड प्रवेश परीक्षा 2021 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अब यह परीक्षा 11 जुलाई को राज्य के निर्धारित 11 शहरों के सेंटर पर आयोजित की जाएगी. नोटिफिकेशन के अनुसार प्रवेश परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के आवेदन की अंतिम तिथि 6 जून से 8 जून तक बढ़ाई गई है, जबकि विलंब शुल्क के साथ 9 जून से 10 जून तक बढ़ाई गई है. परीक्षार्थी प्रवेश पत्र 11 जुलाई से वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. इस अधिसूचना की प्रति राज्य के सभी विश्वविद्यालयों, बिहार सरकार के शिक्षा विभाग और राजभवन को भेज दी गई है.

ये भी पढ़ें: पटना: B.Ed परीक्षा की मांग को लेकर AISF प्रदर्शन, 5 दिसंबर तक का दिया अल्टीमेटम

पहले भी बदली गई थी तारीख
बता दें कि इसके पहले भी बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा 2021 की तारीख 30 मई निर्धारित की गई थी. कोरोना महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन और बिहार सरकार से मिले निर्देश के बाद इसे बढ़ाकर 15 जून कर दिया गया था. राज्य में कोरोना की स्थिति बिगड़ने की वजह से प्रवेश परीक्षा की तिथि को एक बार फिर से 11 जुलाई तक आगे बढ़ाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.