ETV Bharat / state

दरभंगा आयुर्वेद अस्पताल में 15 बेड की इंडोर सेवा और 8 ओपीडी सेवा की हुई शुरुआत - bed indoor service start in Darbhanga Ayurveda Hospital

कई सालों से बंद पड़े कामेश्वर सिंह आयुर्वेद चिकित्सालय में अब लोगों का इलाज शुरू हो गया. बुधवार को अस्पताल के स्थापना दिवस के मौके पर मंत्री सम्राट चौधरी ने अस्पताल में 15 बेड की इंडोर सेवा और 8 ओपीडी सेवा की शुरुआत की.

दरभंगा आयुर्वेद अस्पताल में 15 बेड की इंडोर सेवा और 8 ओपीडी सेवा की हुई शुरुआत
दरभंगा आयुर्वेद अस्पताल में 15 बेड की इंडोर सेवा और 8 ओपीडी सेवा की हुई शुरुआत
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 1:43 AM IST

Updated : Sep 16, 2021, 3:15 AM IST

दरभंगा : बिहार के दरभंगा (Darbhanga) के महाराजा कामेश्वर सिंह राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को 15 बेड के इंडोर अस्पताल और 8 विभागों की ओपीडी सेवा (OPD) की शुरुआत हुई. इसका उद्घाटन बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सह दरभंगा जिले के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary), सांसद गोपालजी ठाकुर (MP Gopalji Thakur) और पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव और नगर विधायक संजय सरावगी ने संयुक्त रूप से किया.

ये भी पढ़ें : 18 साल से बंद पड़े दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज में अगले सत्र से शुरू होगी पढ़ाई, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना

इस मौके पर बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार ने 9.15 करोड़ रुपए की लागत से दरभंगा के आयुर्वेद कॉलेज और अस्पताल को आधुनिक बना कर दोबारा शुरू करने की प्रक्रिया आरंभ की है. उन्होंने कहा इसके अलावा पटना और बेगूसराय के आयुर्वेद अस्पतालों को सुदृढ़ किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के माध्यम से लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का काम सरकार कर रही है.

दरभंगा

'इसी कड़ी में दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज में अगले सत्र से पढ़ाई शुरू होगी और इस अस्पताल का भी जीर्णोद्वार किया जा रहा है.आने वाले समय में यहां पंचकर्म चिकित्सा पद्धति की व्यवस्था की जाएगी ताकि लोगों को इसके लिए बाहर नहीं जाना पड़े. आयुर्वेद को बढ़ावा देने से क्षेत्र में रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.' :-सम्राट चौधरी, पंचायत राज मंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें:दरभंगा AIIMS का प्रतीकात्मक शिलान्यास नहीं कर सका MSU, जिला प्रशासन की चेतावनी के बाद वापस लौटे कार्यकर्ता

वहीं, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य सह अस्पताल के अधीक्षक वैद्य प्रो. दिनेश्वर प्रसाद ने कहा कि आयुर्वेद कॉलेज में दोबारा पढ़ाई शुरू करने के लिए आयुर्वेद अस्पताल को सेंट्रल कॉउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन (सीसीआईएम) के मानक के अनुसार बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इसे मानक के अनुरूप बनाने के लिए यहां फिलहाल 15 बेड का अस्पताल शुरू किया गया है. जिसे अगले 2 महीने में 60 बेड का बना दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 8 विभागों की ओपीडी सेवा भी शुरू हो रही है.

'अस्पताल को मानक के अनुसार बनाने के बाद वे भारत सरकार के पास इस कॉलेज में फिर से इस कॉलेज को फिर से मान्यता देकर यहां नामांकन शुरू करने के लिए विधिवत आवेदन करेंगे.उन्होंने कहा उम्मीद है कि सत्र 2022-23 से दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज में पढ़ाई शुरू हो जाएगी.' :- वैद्य प्रो. दिनेश्वर प्रसाद, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य

दरभंगा : बिहार के दरभंगा (Darbhanga) के महाराजा कामेश्वर सिंह राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को 15 बेड के इंडोर अस्पताल और 8 विभागों की ओपीडी सेवा (OPD) की शुरुआत हुई. इसका उद्घाटन बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सह दरभंगा जिले के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary), सांसद गोपालजी ठाकुर (MP Gopalji Thakur) और पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव और नगर विधायक संजय सरावगी ने संयुक्त रूप से किया.

ये भी पढ़ें : 18 साल से बंद पड़े दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज में अगले सत्र से शुरू होगी पढ़ाई, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना

इस मौके पर बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार ने 9.15 करोड़ रुपए की लागत से दरभंगा के आयुर्वेद कॉलेज और अस्पताल को आधुनिक बना कर दोबारा शुरू करने की प्रक्रिया आरंभ की है. उन्होंने कहा इसके अलावा पटना और बेगूसराय के आयुर्वेद अस्पतालों को सुदृढ़ किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के माध्यम से लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का काम सरकार कर रही है.

दरभंगा

'इसी कड़ी में दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज में अगले सत्र से पढ़ाई शुरू होगी और इस अस्पताल का भी जीर्णोद्वार किया जा रहा है.आने वाले समय में यहां पंचकर्म चिकित्सा पद्धति की व्यवस्था की जाएगी ताकि लोगों को इसके लिए बाहर नहीं जाना पड़े. आयुर्वेद को बढ़ावा देने से क्षेत्र में रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.' :-सम्राट चौधरी, पंचायत राज मंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें:दरभंगा AIIMS का प्रतीकात्मक शिलान्यास नहीं कर सका MSU, जिला प्रशासन की चेतावनी के बाद वापस लौटे कार्यकर्ता

वहीं, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य सह अस्पताल के अधीक्षक वैद्य प्रो. दिनेश्वर प्रसाद ने कहा कि आयुर्वेद कॉलेज में दोबारा पढ़ाई शुरू करने के लिए आयुर्वेद अस्पताल को सेंट्रल कॉउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन (सीसीआईएम) के मानक के अनुसार बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इसे मानक के अनुरूप बनाने के लिए यहां फिलहाल 15 बेड का अस्पताल शुरू किया गया है. जिसे अगले 2 महीने में 60 बेड का बना दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 8 विभागों की ओपीडी सेवा भी शुरू हो रही है.

'अस्पताल को मानक के अनुसार बनाने के बाद वे भारत सरकार के पास इस कॉलेज में फिर से इस कॉलेज को फिर से मान्यता देकर यहां नामांकन शुरू करने के लिए विधिवत आवेदन करेंगे.उन्होंने कहा उम्मीद है कि सत्र 2022-23 से दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज में पढ़ाई शुरू हो जाएगी.' :- वैद्य प्रो. दिनेश्वर प्रसाद, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य

Last Updated : Sep 16, 2021, 3:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.