ETV Bharat / state

22 सितंबर को बीएड प्रवेश परीक्षा, 10 शहरों के 270 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन - Lalit Narayan Mithila University

बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 के नोडल अधिकारी डॉ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा में कोरोना से बचाव की हर संभव व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि हर सेंटर पर 2 मीटर की दूरी पर छात्र बैठेंगे. इसके अलावा सेंटर पर आने वाले परीक्षार्थियों समेत सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी.

Darbhanga
बिहार में बी.एड प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर को
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 7:34 PM IST

दरभंगा: बिहार के शिक्षण संस्थानों में 2020 के लिए बी.एड पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाएं 22 सितंबर को आयोजित होगी. बता दें कि बीएड प्रवेश परीक्षाएं पहले 29 मार्च को होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया था. वहीं, अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसकी नई तिथि निर्धारित की गई है, साथ ही राजभवन की ओर से राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के लिए ललित नारायण मिथिला विवि को नोडल विवि बनाया गया है और इसी को राज्य भर में परीक्षा संचालन की जिम्मेवारी भी दी गई है.

कोरोना के चलते बरती जा रही विशेष सवाधानियां

बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य के 10 शहरों दरभंगा, पटना, गया, आरा, छपरा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया और मधेपुरा में कुल 270 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. इन केंद्रों में सुबह 11 बजे से दोरहर 1 बजे तक परीक्षा होगी. इस परीक्षा में 1 लाख 22 हज़ार से ज़्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं, इस दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए परीक्षा में विशेष सावधानी बरती जाएगी.

22 सितंबर को बीएड प्रवेश परीक्षा

परीक्षार्थियों समेत सभी लोगों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग

वहीं, बी.एड प्रवेश परीक्षा 2020 के नोडल अधिकारी डॉ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा में कोरोना से बचाव की हर संभव व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि हर सेंटर पर 2 मीटर की दूरी पर छात्र बैठेंगे. इसके अलावा सेंटर पर आने वाले परीक्षार्थियों समेत सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी.

परीक्षा में मास्क और सैनिटाइजर लाना अनिवार्य

Darbhanga
बिहार में बी.एड प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर को

उन्होंने कहा कि जिन छात्रों के शरीर का तापमान ज्यादा होगा उन्हें अलग कमरे में बिठा कर उनकी परीक्षा ली जाएगी, साथ ही जिन कर्मियों का तापमान ज़्यादा होगा उन्हें ड्यूटी से अलग कर दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि हर केंद्र में परीक्षा से पहले सैनिटाइजेशन होगा और इस दौरान हर परीक्षार्थी को मास्क पहन कर आना होगा और एक सैनिटाइजर भी साथ रखना होगा.

दरभंगा: बिहार के शिक्षण संस्थानों में 2020 के लिए बी.एड पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाएं 22 सितंबर को आयोजित होगी. बता दें कि बीएड प्रवेश परीक्षाएं पहले 29 मार्च को होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया था. वहीं, अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसकी नई तिथि निर्धारित की गई है, साथ ही राजभवन की ओर से राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के लिए ललित नारायण मिथिला विवि को नोडल विवि बनाया गया है और इसी को राज्य भर में परीक्षा संचालन की जिम्मेवारी भी दी गई है.

कोरोना के चलते बरती जा रही विशेष सवाधानियां

बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य के 10 शहरों दरभंगा, पटना, गया, आरा, छपरा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया और मधेपुरा में कुल 270 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. इन केंद्रों में सुबह 11 बजे से दोरहर 1 बजे तक परीक्षा होगी. इस परीक्षा में 1 लाख 22 हज़ार से ज़्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं, इस दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए परीक्षा में विशेष सावधानी बरती जाएगी.

22 सितंबर को बीएड प्रवेश परीक्षा

परीक्षार्थियों समेत सभी लोगों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग

वहीं, बी.एड प्रवेश परीक्षा 2020 के नोडल अधिकारी डॉ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा में कोरोना से बचाव की हर संभव व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि हर सेंटर पर 2 मीटर की दूरी पर छात्र बैठेंगे. इसके अलावा सेंटर पर आने वाले परीक्षार्थियों समेत सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी.

परीक्षा में मास्क और सैनिटाइजर लाना अनिवार्य

Darbhanga
बिहार में बी.एड प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर को

उन्होंने कहा कि जिन छात्रों के शरीर का तापमान ज्यादा होगा उन्हें अलग कमरे में बिठा कर उनकी परीक्षा ली जाएगी, साथ ही जिन कर्मियों का तापमान ज़्यादा होगा उन्हें ड्यूटी से अलग कर दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि हर केंद्र में परीक्षा से पहले सैनिटाइजेशन होगा और इस दौरान हर परीक्षार्थी को मास्क पहन कर आना होगा और एक सैनिटाइजर भी साथ रखना होगा.

Last Updated : Sep 10, 2020, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.