ETV Bharat / state

महिला दिवस समारोह: मिथिला विवि में संबोधन को लेकर छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट

मिथिला विवि में शुक्रवार को दो छात्र गुटों में मारपीट हो गई. छात्र महिला दिवस समारोह में मंच पर संबोधन को लेकर आपस में भिड़ गए. मारपीट के वक्त मंच पर विवि के प्रति कुलपति प्रो. जयगोपाल, रजिस्ट्रार कर्नल निशीथ कुमार राय और डीएसडब्ल्यू डॉ. आरके चौधरी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र मौजूद थे.

author img

By

Published : Mar 9, 2019, 6:17 AM IST

छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े

दरभंगा: मिथिला विवि के जुबली हॉल में आयोजित महिला दिवस समारोह में मंच पर संबोधन को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई. मारपीट के वक्त मंच पर विवि के प्रति कुलपति प्रो. जयगोपाल, रजिस्ट्रार कर्नल निशीथ कुमार राय और डीएसडब्ल्यू डॉ. आरके चौधरी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र मौजूद थे.

शुक्रवार को महिला दिवस के उपलक्ष्य में विवि छात्र संघ की ओर से कार्यक्रम आयोजित था. जहां मंच पर संबोधन को लेकर दो छात्र गुटों में कुछ कहा-सुनी हो गई. इसके बाद दोंनों गुट के छात्र आपस में भीड़ गए. इससे नाराज छात्रों के एक गुट ने शुक्रवार की शाम को प्रतिरोध मार्च निकाला और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

विवि छात्र संघ पर एबीवीपी का कब्जे
विवि के छात्र संघ काउंसिल मेंबर साईं कुमार निरुपम ने कहा कि उनके साथी और काउंसिल मेंबर मयंक कुमार मंच से बोलना चाहते थे. पहले तो उन्हें मना कर दिया गया. उसके बाद जब वे बोल कर लौटे तो उन्हें अपमानित किया गया और उनके साथ मारपीट की गई. उन्होंने विवि छात्र संघ पर एबीवीपी के कब्जे का आरोप लगाया.

आपस में भिड़े छात्र गुट

ऋचा झा की मौत का मामला उठाया
वहीं, काउंसिल मेंबर मयंक कुमार ने कहा कि देश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और एमआरएम कॉलेज की काउंसिल मेंबर ऋचा झा की मौत का मामला उठाया. इस पर एबीवीपी के छात्र भड़क गए और उनके साथ मारपीट की. इसके विरोध में वे प्रतिरोध मार्च निकाल कर विवि प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

दरभंगा: मिथिला विवि के जुबली हॉल में आयोजित महिला दिवस समारोह में मंच पर संबोधन को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई. मारपीट के वक्त मंच पर विवि के प्रति कुलपति प्रो. जयगोपाल, रजिस्ट्रार कर्नल निशीथ कुमार राय और डीएसडब्ल्यू डॉ. आरके चौधरी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र मौजूद थे.

शुक्रवार को महिला दिवस के उपलक्ष्य में विवि छात्र संघ की ओर से कार्यक्रम आयोजित था. जहां मंच पर संबोधन को लेकर दो छात्र गुटों में कुछ कहा-सुनी हो गई. इसके बाद दोंनों गुट के छात्र आपस में भीड़ गए. इससे नाराज छात्रों के एक गुट ने शुक्रवार की शाम को प्रतिरोध मार्च निकाला और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

विवि छात्र संघ पर एबीवीपी का कब्जे
विवि के छात्र संघ काउंसिल मेंबर साईं कुमार निरुपम ने कहा कि उनके साथी और काउंसिल मेंबर मयंक कुमार मंच से बोलना चाहते थे. पहले तो उन्हें मना कर दिया गया. उसके बाद जब वे बोल कर लौटे तो उन्हें अपमानित किया गया और उनके साथ मारपीट की गई. उन्होंने विवि छात्र संघ पर एबीवीपी के कब्जे का आरोप लगाया.

आपस में भिड़े छात्र गुट

ऋचा झा की मौत का मामला उठाया
वहीं, काउंसिल मेंबर मयंक कुमार ने कहा कि देश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और एमआरएम कॉलेज की काउंसिल मेंबर ऋचा झा की मौत का मामला उठाया. इस पर एबीवीपी के छात्र भड़क गए और उनके साथ मारपीट की. इसके विरोध में वे प्रतिरोध मार्च निकाल कर विवि प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Intro:दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विवि के जुबली हॉल में आयोजित महिला दिवस समारोह कार्यक्रम में मंच पर संबोधन को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गयी। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। मारपीट और हंगामे के वक्त मंच पर विवि के प्रति कुलपति प्रो जयगोपाल, रजिस्ट्रार कर्नल निशीथ कुमार राय और डीएसडब्ल्यू डॉ. आरके चौधरी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र मौजूद थे। कार्यक्रम विवि छात्र संघ की ओर से आयोजित था। इसके बाद नाराज़ छात्रों के एक गुट ने प्रतिरोध मार्च निकाला।


Body:विवि के छात्र संघ काउंसिल मेंबर साईं कुमार निरुपम ने कहा कि उनके साथी और काउंसिल मेंबर मयंक कुमार मंच से बोलना चाहते थे। पहले तो उन्हें मना कर दिया गया और उसके बाद जब वे बोल कर लौटे तो उन्हें अपमानित किया गया और उनके साथ मारपीट की गयी। उन्होंने विवि छात्र संघ पर एबीवीपी के कब्जे का आरोप लगाया।


Conclusion:वहीं, काउंसिल मैंबर मयंक कुमार ने कहा कि वे देश मे महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और एमआरएम कॉलेज की काउंसिल मेंबर ऋचा झा की मौत का मामला उठाया तो इस पर एबीवीपी के छात्र भड़क गये और उनके साथ मारपीट की। इसके विरोध में वे प्रतिरोध मार्च निकाल कर विवि प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


बाइट 1- साईं कुमार निरुपम, काउंसिल मेंबर, विवि छात्र संघ
बाइट 2- मयंक कुमार, काउंसिल मेंबर, विवि छात्र संघ

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.