ETV Bharat / state

दरभंगा जेल के एक और कैदी ने रंगदारी मांगने का लगाया आरोप, नहीं देने पर जताई हत्या की आशंका - कैदी ने रंगदारी मांगने का लगाया आरोप

दरभंगा मंडल कारा में बंद एक और कैदी ने रंगदारी मांगे जाने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में आवेदन दिया (Another Prisoner of Darbhanga Jail Filed Report In Court). कैदी ने बताया है कि उससे पांच लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई है. वहीं, नहीं देने पर हत्या की आशंका जताई है. हाल ही में मंडल कारा में बंद एक कैदी की संदिग्ध परिस्थिती में मौत हो गई थी. पढ़ें पूरी खबर..

एक और कैदी ने रंगदारी मांगने का लगाया आरोप
एक और कैदी ने रंगदारी मांगने का लगाया आरोप
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 10:44 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा मंडल कारा (Darbhanga Divisional Jail) इन दिनों हत्या, रंगदारी और मारपीट के आरोपों को लेकर चर्चा में है. अभी कुछ दिन पहले शराब मामले में बंद एक कैदी कृष्णा साहू की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. उसके पूरे शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि हत्या के आरोप में बंद एक अन्य कैदी रवि सिंह ने उससे पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने और नहीं देने पर उसकी हत्या की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें-दरभंगा जेल के कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

कैदी ने लगाया गंभीर आरोप: दरभंगा जेल में बंद कैदी रवि सिंह ने इसको लेकर न्यायालय से लिखित शिकायत की है. दरभंगा कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंचे कैदी रवि सिंह ने मीडिया के सामने भी अपनी बात रखी है. कैदी रवि सिंह ने कहा कि जेल के कैंटीन संचालक प्रभाष यादव और एक दबंग कैदी शमीम बेग उससे 5 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं. नहीं देने पर उसके भाई विक्रम सिंह समेत उसकी हत्या करने की धमकी दे रहे हैं.

"इसके पहले एक कैदी कृष्णा साहू की हत्या पांच हजार रुपये रंगदारी देने पर इन्हीं लोगों ने पीट-पीट कर कर दी थी. जेल में पैसे के लिए कैदियों को प्रताड़ित किया जाता है. कैदियों के साथ मारपीट की जाती है और उनसे मैला साफ कराया जाता है. हमने अपने वकील के माध्यम से न्यायालय से इस मामले की लिखित शिकायत की है."- रवि सिंह, कैदी

"हत्या के मामले में जेल में बंद कैदी रवि सिंह ने उससे पांच लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने और नहीं देने पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. रवि सिंह ने इसको लेकर लिखित शिकायत की है. जिसे रजिस्टर कराया जा रहा है."- वीरेंद्र नाथ झा, अधिवक्ता, दरभंगा कोर्ट

हाल ही में एक कैदी की हुई थी संदिग्ध मौत: बता दें कि, कुछ दिनों पहले जेल के एक कैदी कृष्णा साहू की डीएमसीएच में इलाज के दौरान संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. वह केवटी के बनवारी गांव का रहनेवाला था और शराब से जुड़े एक केस में बंद था. उसके परिजनों ने पांच हजार रंगदारी मांगने और नहीं देने पर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर देने का आरोप प्रभाष यादव और शमीम बेग पर ही लगाया था. इसको लेकर फिलहाल दरभंगा मंडल कारा चर्चा में है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


दरभंगा: बिहार के दरभंगा मंडल कारा (Darbhanga Divisional Jail) इन दिनों हत्या, रंगदारी और मारपीट के आरोपों को लेकर चर्चा में है. अभी कुछ दिन पहले शराब मामले में बंद एक कैदी कृष्णा साहू की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. उसके पूरे शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि हत्या के आरोप में बंद एक अन्य कैदी रवि सिंह ने उससे पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने और नहीं देने पर उसकी हत्या की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें-दरभंगा जेल के कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

कैदी ने लगाया गंभीर आरोप: दरभंगा जेल में बंद कैदी रवि सिंह ने इसको लेकर न्यायालय से लिखित शिकायत की है. दरभंगा कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंचे कैदी रवि सिंह ने मीडिया के सामने भी अपनी बात रखी है. कैदी रवि सिंह ने कहा कि जेल के कैंटीन संचालक प्रभाष यादव और एक दबंग कैदी शमीम बेग उससे 5 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं. नहीं देने पर उसके भाई विक्रम सिंह समेत उसकी हत्या करने की धमकी दे रहे हैं.

"इसके पहले एक कैदी कृष्णा साहू की हत्या पांच हजार रुपये रंगदारी देने पर इन्हीं लोगों ने पीट-पीट कर कर दी थी. जेल में पैसे के लिए कैदियों को प्रताड़ित किया जाता है. कैदियों के साथ मारपीट की जाती है और उनसे मैला साफ कराया जाता है. हमने अपने वकील के माध्यम से न्यायालय से इस मामले की लिखित शिकायत की है."- रवि सिंह, कैदी

"हत्या के मामले में जेल में बंद कैदी रवि सिंह ने उससे पांच लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने और नहीं देने पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. रवि सिंह ने इसको लेकर लिखित शिकायत की है. जिसे रजिस्टर कराया जा रहा है."- वीरेंद्र नाथ झा, अधिवक्ता, दरभंगा कोर्ट

हाल ही में एक कैदी की हुई थी संदिग्ध मौत: बता दें कि, कुछ दिनों पहले जेल के एक कैदी कृष्णा साहू की डीएमसीएच में इलाज के दौरान संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. वह केवटी के बनवारी गांव का रहनेवाला था और शराब से जुड़े एक केस में बंद था. उसके परिजनों ने पांच हजार रंगदारी मांगने और नहीं देने पर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर देने का आरोप प्रभाष यादव और शमीम बेग पर ही लगाया था. इसको लेकर फिलहाल दरभंगा मंडल कारा चर्चा में है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.