ETV Bharat / state

दरभंगा: ऐतिहासिक रामबाग परिसर के तालाब से मिली अद्भुत मछली - darbhanga latest news

लोगों ने बताया कि ये मछली दरभंगा महाराज के राज चिह्न पंखवाली मछली से काफी हद तक मिलती है. वहीं, मछुआरा ने इस अद्भुत मछली को नहीं बेचने का फैसला लिया है.

amazing fish
amazing fish
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 1:49 AM IST

Updated : Jul 6, 2020, 5:00 PM IST

दरभंगा: जिले में एक मछली लोगों के कौतूहल का विषय बनी हुई है. दरभंगा राज के ऐतिहासिक रामबाग परिसर के तालाब से अजीबोगरीब रंग-रूप और संरचना वाली ये मछली मछुआरे गणपत सहनी के जाल में फंसी. तो उसके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा.

इस मछली का रंग काला है और शरीर पर भूरे रंग के छींट जैसे निशान हैं. पंख जैसी संरचना भी इसके शरीर पर बनी हुई है, जबकि इसका मुंह भी सामान्य मछली की तरह नहीं है.

देखें रिपोर्ट

मछली को देखने के लिए लगी लोगों की भीड़
मछुआरे गणपत सहनी ने बताया वह रामबाग के गेट पर मछली की दुकान लगाता है. गुरुवार को ये मछली उसके जाल में फंसी थी. रामबाग परिसर स्थित तालाब में मछली मारने गया था. वहां से ये मछली मिली है. उसने कहा कि ऐसा लगता है कि ये मछली बाढ़ के पानी में बह कर इस तालाब में आ गई होगी.

अद्भुत मछली
अद्भुत मछली

मछली का नाम नहीं पता
इस मछली का नाम उसे नहीं पता चल सका है. ऐसा लगता है कि ये जंगली मछली है. मछली को देखने के लिए दुकान पर लोगों की भीड़ लग रही है. वहीं, इस मछली को मछुआरा ने नहीं बेचने का फैसला किया है, बल्कि शो केस में संभाल कर रखेगा.

Amazing fish
तलाब से मिली अद्भुत मछली

दरभंगा महाराज के राज चिन्ह वाली मछली!
वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो ये मछली दरभंगा महाराज के राज चिन्ह पंखवाली मछली से काफी हद तक मिलती है. कामेश्वर महाराज के समय का राज चिन्ह पूरी तरह मछली पर ही केंद्रित था.

दरभंगा महाराज का राज चिन्ह
दरभंगा महाराज का राज चिन्ह

दरभंगा: जिले में एक मछली लोगों के कौतूहल का विषय बनी हुई है. दरभंगा राज के ऐतिहासिक रामबाग परिसर के तालाब से अजीबोगरीब रंग-रूप और संरचना वाली ये मछली मछुआरे गणपत सहनी के जाल में फंसी. तो उसके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा.

इस मछली का रंग काला है और शरीर पर भूरे रंग के छींट जैसे निशान हैं. पंख जैसी संरचना भी इसके शरीर पर बनी हुई है, जबकि इसका मुंह भी सामान्य मछली की तरह नहीं है.

देखें रिपोर्ट

मछली को देखने के लिए लगी लोगों की भीड़
मछुआरे गणपत सहनी ने बताया वह रामबाग के गेट पर मछली की दुकान लगाता है. गुरुवार को ये मछली उसके जाल में फंसी थी. रामबाग परिसर स्थित तालाब में मछली मारने गया था. वहां से ये मछली मिली है. उसने कहा कि ऐसा लगता है कि ये मछली बाढ़ के पानी में बह कर इस तालाब में आ गई होगी.

अद्भुत मछली
अद्भुत मछली

मछली का नाम नहीं पता
इस मछली का नाम उसे नहीं पता चल सका है. ऐसा लगता है कि ये जंगली मछली है. मछली को देखने के लिए दुकान पर लोगों की भीड़ लग रही है. वहीं, इस मछली को मछुआरा ने नहीं बेचने का फैसला किया है, बल्कि शो केस में संभाल कर रखेगा.

Amazing fish
तलाब से मिली अद्भुत मछली

दरभंगा महाराज के राज चिन्ह वाली मछली!
वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो ये मछली दरभंगा महाराज के राज चिन्ह पंखवाली मछली से काफी हद तक मिलती है. कामेश्वर महाराज के समय का राज चिन्ह पूरी तरह मछली पर ही केंद्रित था.

दरभंगा महाराज का राज चिन्ह
दरभंगा महाराज का राज चिन्ह
Last Updated : Jul 6, 2020, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.