दरभंंगा: बिहार में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसके बावजूद लोग लॉकडाउन तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन और पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. सोमवार को सिंहवाड़ा सीओ सुशील कुमार उपाध्याय ने थानाध्यक्ष के साथ देर शाम भरवाड़ा बाजार में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसमें 13 वाहन चालकों पर कुल 13 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. इस दौरान सभी को चेतावनी भी दी गई.
घुमक्कड़ों पर पुलिस सख्त
सीओ सुशील कुमार उपाध्याय ने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद लोग अनावश्यक रूप से रात तक वाहन से सड़क पर घूमते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि कुल 13 वाहन चालकों को पकड़ा गया जो बिना मतलब के सड़क पर रात में घूम रहे थे. ऐसे लोगों को चेतावनी दी गई है. उन्होंने कहा कि आम लोगों को किसी भी वाहन का प्रयोग नहीं करना है. अधिकृत रूप से भी जो लोग सड़क पर वाहन के साथ निकल रहे हैं उन्हें अपने साथ किसी दूसरे व्यक्ति को दोपहिया वाहन पर नहीं बैठाना है.
दरभंगा में कोरोना का मरीज नहीं
बता दें कि दरभंगा में अब तक कोरोना का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. ये जिला ग्रीन जोन में शामिल है. इसकी वजह से पुलिस और प्रशासन के लोग लगातार सख्ती बरत कर लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कह रहे हैं.