ETV Bharat / state

दरभंगा: सड़े अनाज के वितरण मामले में जाले के AGM पर कार्रवाई, पद से किया गया विमुक्त - दरभंगा अनाज वितरण मामला

डीएम डॉ. त्यागराजन ने सहायक गोदाम प्रबंधक विवेक कुमार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. साथ ही उन्हें बिहार राज्य खाद्य निगम जाले के सहायक गोदाम प्रबंधक के पद से विमुक्त कर दिया है.

distribution-case
distribution-case
author img

By

Published : May 25, 2021, 5:37 PM IST

दरभंगा: जाले प्रखंड के सहायक गोदाम प्रबंधक ने सड़े अनाज को पीडीएस दुकानदार के द्वारा वितरण करने का आरोप लगाया. जिसके बाद हुई जांच में आरोप सही पाया गया. वहीं, डीएम डॉ. त्यागराजन ने सहायक गोदाम प्रबंधक विवेक कुमार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें बिहार राज्य खाद्य निगम जाले के सहायक गोदाम प्रबंधक के पद से विमुक्त कर दिया है.

ये भी पढ़ें- पटनाः PDS की दुकान पर सड़े हुए गेहूं बांटने के विरोध में प्रदर्शन, DM ने वितरण पर लगाई रोक

अनियमितता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
डीएम ने सदर अनुमंडल अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता को अपर अनुमंडल अधिकारी नयना कुमारी के माध्यम से अनियमितता के लिए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिए हैं. उन्होंने राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक अभिनय भास्कर को जाले अवस्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम के लिए नए सहायक गोदाम प्रबंधक की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही रैक पॉइंट पर जहां मालगाड़ी से खाद्यान्न उतरता है, वहां सीसीटीवी लगवाने का आदेश दिए हैं.

गोदाम का किया गया जांच
बता दें कि जाले के सहायक गोदाम प्रबंधक पर पहले से गलत खाद्यान्न देने सहित कई अनियमितता की शिकायत मिली थी. प्राप्त शिकायतों के आलोक में जिला स्तर से अपर समाहर्ता विभागीय जांच की अध्यक्षता में त्रिसदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई. उनके माध्यम से जाले प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित बिहार राज्य खाद्य निगम जाले के गोदाम की जांच करवाई गयी.

जांच टीम के प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई
अपर समाहर्ता विभागीय जांच की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम के जाले गोदाम पर पहुंचने पर भी सहायक गोदाम प्रबंधक विवेक कुमार ने जांच टीम को भंडार पंजी नहीं दिखाया. ना ही गोदाम में पाई गई त्रुटियों का जवाब दिया. तीन सदस्यीय जांच समिति के जांच प्रतिवेदन के आलोक में डीएम द्वारा सहायक गोदाम प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

दरभंगा: जाले प्रखंड के सहायक गोदाम प्रबंधक ने सड़े अनाज को पीडीएस दुकानदार के द्वारा वितरण करने का आरोप लगाया. जिसके बाद हुई जांच में आरोप सही पाया गया. वहीं, डीएम डॉ. त्यागराजन ने सहायक गोदाम प्रबंधक विवेक कुमार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें बिहार राज्य खाद्य निगम जाले के सहायक गोदाम प्रबंधक के पद से विमुक्त कर दिया है.

ये भी पढ़ें- पटनाः PDS की दुकान पर सड़े हुए गेहूं बांटने के विरोध में प्रदर्शन, DM ने वितरण पर लगाई रोक

अनियमितता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
डीएम ने सदर अनुमंडल अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता को अपर अनुमंडल अधिकारी नयना कुमारी के माध्यम से अनियमितता के लिए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिए हैं. उन्होंने राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक अभिनय भास्कर को जाले अवस्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम के लिए नए सहायक गोदाम प्रबंधक की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही रैक पॉइंट पर जहां मालगाड़ी से खाद्यान्न उतरता है, वहां सीसीटीवी लगवाने का आदेश दिए हैं.

गोदाम का किया गया जांच
बता दें कि जाले के सहायक गोदाम प्रबंधक पर पहले से गलत खाद्यान्न देने सहित कई अनियमितता की शिकायत मिली थी. प्राप्त शिकायतों के आलोक में जिला स्तर से अपर समाहर्ता विभागीय जांच की अध्यक्षता में त्रिसदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई. उनके माध्यम से जाले प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित बिहार राज्य खाद्य निगम जाले के गोदाम की जांच करवाई गयी.

जांच टीम के प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई
अपर समाहर्ता विभागीय जांच की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम के जाले गोदाम पर पहुंचने पर भी सहायक गोदाम प्रबंधक विवेक कुमार ने जांच टीम को भंडार पंजी नहीं दिखाया. ना ही गोदाम में पाई गई त्रुटियों का जवाब दिया. तीन सदस्यीय जांच समिति के जांच प्रतिवेदन के आलोक में डीएम द्वारा सहायक गोदाम प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.