ETV Bharat / state

दरभंगा DM को जान से मारने की घमकी देने वाला सिरफिरा नोएडा से गिरफ्तार - bihar crime news

पुलिस ने आरोपी सिरफिरे को नोएडा से गिरफ्तार कर दरभंगा लाया है. गिरफ्तार युवक जाले थाना क्षेत्र के देवरा बंधौली का निवासी महेंद्र प्रसाद गुप्ता का पुत्र ज्ञानी गुप्ता है.

DM को जान से मारने की घमकी देने वाला सिरफिरा
DM को जान से मारने की घमकी देने वाला सिरफिरा
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 5:35 AM IST

दरभंगा: जिले के डीएम डॉ. त्यागराजन को जान से मारने पर 2 लाख की घोषणा करने वाले युवक को जिला पुलिस ने शनिवार को नोएडा से गिरफ्तार किया. बता दें कि युवक ने सोशल मीडिया पर डीएम को जान से मारने वाले को इनाम देने की घोषणा की थी. पुलिस की टेक्निकल टीम ने मोबाइल नंबर लोकेशन को ट्रैक कर युवक को गिरफ्तार किया है.

नोएडा से हुआ गिरफ्तार
युवक की गिरफ्तारी के लिए लहेरियासराय थाने के एसआई राशिद परवेज और एएसआई मधु कुमार सिंह 3 दिन पूर्व सिरफिरे युवक को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली गए हुए थे. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम जब दिल्ली पहुंची थो आरोपी युवक दिल्ली में नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने उसके भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपने भाई के नोएडा में होने की बात बताई. आरोपी युवक की पहचान ज्ञानी कुमार गुप्ता पिता महेंद्र प्रसाद गुप्ता के रूप में हुई है.

डॉ. त्यागराजन, डीएम
डॉ. त्यागराजन, डीएम

'लरहेरियासराय थाने में दर्ज किया गया था मामला'
पुलिस ने आरोपी सिरफिरे को नोएडा से गिरफ्तार कर दरभंगा लाया है. गिरफ्तार युवक जाले थाना क्षेत्र के देवरा बंधौली का निवासी महेंद्र प्रसाद गुप्ता का पुत्र ज्ञानी गुप्ता है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व एक सनकी युवक ने डीएम के सरकारी सोशल साइट पर डीएम डॉ. त्यागराजन को गोली मारने वाले को 2 लाख रुपये इनाम में देने की घोषणा की थी. इस मामले को लेकर लहेरियासराय थाने में मामला दर्ज किया गया था.

गौरतलब है कि कोरोना काल में डीएम डॉ. त्यागराजन ने स्क्रीनिंग की सूचना अपने सोशल मीडिया के पेज पर 2 अप्रैल की रात किया था. इसी दौरान गिरफ्तार युवक ज्ञानी गुप्ता ने कमेंट बॉक्स में डीएम को जान से मारने वाले को 2 लाख की इनाम देने की घोषणा की थी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई थी.

दरभंगा: जिले के डीएम डॉ. त्यागराजन को जान से मारने पर 2 लाख की घोषणा करने वाले युवक को जिला पुलिस ने शनिवार को नोएडा से गिरफ्तार किया. बता दें कि युवक ने सोशल मीडिया पर डीएम को जान से मारने वाले को इनाम देने की घोषणा की थी. पुलिस की टेक्निकल टीम ने मोबाइल नंबर लोकेशन को ट्रैक कर युवक को गिरफ्तार किया है.

नोएडा से हुआ गिरफ्तार
युवक की गिरफ्तारी के लिए लहेरियासराय थाने के एसआई राशिद परवेज और एएसआई मधु कुमार सिंह 3 दिन पूर्व सिरफिरे युवक को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली गए हुए थे. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम जब दिल्ली पहुंची थो आरोपी युवक दिल्ली में नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने उसके भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपने भाई के नोएडा में होने की बात बताई. आरोपी युवक की पहचान ज्ञानी कुमार गुप्ता पिता महेंद्र प्रसाद गुप्ता के रूप में हुई है.

डॉ. त्यागराजन, डीएम
डॉ. त्यागराजन, डीएम

'लरहेरियासराय थाने में दर्ज किया गया था मामला'
पुलिस ने आरोपी सिरफिरे को नोएडा से गिरफ्तार कर दरभंगा लाया है. गिरफ्तार युवक जाले थाना क्षेत्र के देवरा बंधौली का निवासी महेंद्र प्रसाद गुप्ता का पुत्र ज्ञानी गुप्ता है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व एक सनकी युवक ने डीएम के सरकारी सोशल साइट पर डीएम डॉ. त्यागराजन को गोली मारने वाले को 2 लाख रुपये इनाम में देने की घोषणा की थी. इस मामले को लेकर लहेरियासराय थाने में मामला दर्ज किया गया था.

गौरतलब है कि कोरोना काल में डीएम डॉ. त्यागराजन ने स्क्रीनिंग की सूचना अपने सोशल मीडिया के पेज पर 2 अप्रैल की रात किया था. इसी दौरान गिरफ्तार युवक ज्ञानी गुप्ता ने कमेंट बॉक्स में डीएम को जान से मारने वाले को 2 लाख की इनाम देने की घोषणा की थी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.