दरभंगाः जिले (Darbhanga Crime News) में पैसे लेनदेन के विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई. गंभीर हालत में घायल युवक शिवकुमार को डीएमसीएच (DMCH) में भर्ती कराया गया है. जहां से डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया है. घटना दरभंगा सदर थाना क्षेत्र के भेलूचक की है. पुलिस ने मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि तीसरा भागने में सफल रहा.
यह भी पढ़ें- पटनाः मारपीट और गोलीबारी में छह लोग गंभीर रूप से घायल, वार्ड सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस को गिरफ्तार युवकों के पास से गोलीबारी में इस्तेमाल किए गए पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, दो बाइक और दो खाली खोखे मिले हैं. घायल युवक के बड़े भाई मनीष कुमार ने बताया कि उसे जानकारी मिली कि उसके छोटे भाई के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं.
जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां उसका छोटा भाई शिवकुमार बेहोश पड़ा था. उसके बाद उसने पुलिस की गाड़ी में लादकर छोटे भाई को इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया. उसके बाद चिकित्सकों ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
'मुझे फोन पर सूचना मिली कि भाई के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं. जबतक मैं पहुंचा तो भाई बेहोश पड़ा था. पुलिस की गाड़ी में उसे अस्पताल पहुंचाया. घटना में कुंदन कुमार नामक युवक के साथ कुछ अन्य लड़के भी शामिल हैं.' -मनीष कुमार, घायल युवक का बड़ा भाई
'सोमवार की रात बहादुरपुर और सदर थाना की सीमा पर भेलूचक में पैसे की लेनदेन को लेकर कुछ युवकों ने अपने एक साथी युवक को गोली मार दी. इनमें से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि तीसरा फरार है. उसे भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पकड़े गए अपराधियों के पास से पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल और एक खाली खोखा जब्त किया गया है. इस मामले में पुलिस के पास अपराधियों के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं. पुलिस इस मामले में अपराधियों को जल्द सजा दिलाने की पूरी कोशिश करेगी.' -बाबू राम, एसएसपी, दरभंगा
यह भी पढ़ें- Katihar Crime: 'खर्चा-पानी' नहीं देने पर ट्रक ड्राइवर को मारी गोली, गिरफ्त में एक आरोपी