ETV Bharat / state

दरभंगा: संस्कृत विवि का 7वां दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल के स्वागत के लिए विवि सज-धज कर तैयार - शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा

संस्कृत विवि का 7वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में राज्यपाल फागू चौहान पहुंचने वाले हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय सज-धज कर तैयार हो गई है. विवि परिसर में मिथिला पेंटिंग से राज्यपाल फागू चौहान के स्वागत के लिए कट आउट लगाए गए हैं.

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि
संस्कृत विवि
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 10:22 AM IST

दरभंगा: जिले के कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि का 7वां दीक्षांत समारोह मनाया जा रहा है. इसमें राज्यपाल फागू चौहान पहुंचने वाले हैं. जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं विवि परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंध कर ली गई है.

संस्कृत विवि
राज्यपाल के स्वागत के लिए विवि सज-धज कर तैयार

दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी पूरी
दरअसल, जिले के संस्कृत विवि का 7वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में राज्यपाल फागू चौहान पहुंचने वाले हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय सज-धज कर तैयार हो गई है. विवि परिसर में मिथिला पेंटिंग से राज्यपाल फागू चौहान के स्वागत के लिए कट आउट लगाए गए हैं. दोपहर 12 बजकर 10 मिनट में राज्यपाल का आगमन होना है. उनके साथ राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा और राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा भी आएंगे.

संस्कृत विवि का 7वां दीक्षांत समारोह
राज्यपाल और शिक्षा मंत्री के लिये सजा विवि परिसरइस समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम से पहले सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सिटी एसपी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है. यहां पर्याप्त पुलिस बल है जिसकी चप्पे-चप्पे पर तैनाती की गयी है. उन्होंने कहा कि हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पुलिस बल तैनात है. सुरक्षा जांच यंत्रों से मंच और पंडाल के अन्य भागों की जांच की जा रही है. 4 घंटे पहले सभी को चौकस कर दिया गया है. बता दें कि दीक्षांत समारोह में 1सौ 50 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी जाएगी. राज्यपाल और शिक्षा मंत्री के हाथों 7 गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को भी मेडल दिलवाए जाएंगे.
संस्कृत विवि
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

दरभंगा: जिले के कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि का 7वां दीक्षांत समारोह मनाया जा रहा है. इसमें राज्यपाल फागू चौहान पहुंचने वाले हैं. जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं विवि परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंध कर ली गई है.

संस्कृत विवि
राज्यपाल के स्वागत के लिए विवि सज-धज कर तैयार

दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी पूरी
दरअसल, जिले के संस्कृत विवि का 7वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में राज्यपाल फागू चौहान पहुंचने वाले हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय सज-धज कर तैयार हो गई है. विवि परिसर में मिथिला पेंटिंग से राज्यपाल फागू चौहान के स्वागत के लिए कट आउट लगाए गए हैं. दोपहर 12 बजकर 10 मिनट में राज्यपाल का आगमन होना है. उनके साथ राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा और राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा भी आएंगे.

संस्कृत विवि का 7वां दीक्षांत समारोह
राज्यपाल और शिक्षा मंत्री के लिये सजा विवि परिसरइस समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम से पहले सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सिटी एसपी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है. यहां पर्याप्त पुलिस बल है जिसकी चप्पे-चप्पे पर तैनाती की गयी है. उन्होंने कहा कि हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पुलिस बल तैनात है. सुरक्षा जांच यंत्रों से मंच और पंडाल के अन्य भागों की जांच की जा रही है. 4 घंटे पहले सभी को चौकस कर दिया गया है. बता दें कि दीक्षांत समारोह में 1सौ 50 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी जाएगी. राज्यपाल और शिक्षा मंत्री के हाथों 7 गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को भी मेडल दिलवाए जाएंगे.
संस्कृत विवि
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
Intro:दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि सातवें दीक्षांत समारोह को लेकर पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है। विवि परिसर में मिथिला पेंटिंग से राज्यपाल फागू चौहान के स्वागत के कट आउट लगाए गए हैं। दिन के 12.10 में राज्यपाल का आगमन होना है। उनके साथ सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा और राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा भी आएंगे। समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। Body:सिटी एसपी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है। उनके पास पर्याप्त पुलिस बल है जिसकी चप्पे-चप्पे पर तैनाती की गयी है। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पुलिस बल तैनात हैं। सुरक्षा जांच यंत्रों से मंच और पंडाल के अन्य भागों की जांच की जा रही है। चार घंटे पहले सभी को चौकस कर दिया गया है। Conclusion:बता दें कि दीक्षांत समारोह में 150 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी जानी है। राज्यपाल और शिक्षा मंत्री के हाथों सात गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को भी मेडल दिलवाए जाएंगे।

बाइट - योगेंद्र कुमार, सिटी एसपी, दरभंगा.

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.