दरभंगा: जिले के लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में 71वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिसमें बिहार सरकार के योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इसके बाद उन्होंने शहरवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी.
मंत्री ने किया परेड का निरिक्षण
झंडोत्तोलन के बाद योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने परेड का निरीक्षण किया. उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए सरकार का ओर से चलाई जा रही पेंशन योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, सफाई अभियान, कन्या योजना सहित अन्य योजनाओं की उपलब्धियां गिनाई.
विभागों ने दिखाई झांकी
मौके पर जिले के डीएम और आयुक्त समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे. इस अवसर पर सभी विभागों ने झांकी निकाली. साथ ही, एक क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया था. बता दें कि संध्या में जिला प्रशासन की ओर से डीएमसीएच के ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.