पटनाः जिले में बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य में 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. इसको लेकर शुक्रवार को नेहरू स्टेडियम से मोटरसाइकिल जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसमें नगर निगम क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी विद्यालय के शिक्षकों ने हिस्सा लिया.
मानव श्रृंखला में 10 लाख लोग लेंगे हिस्सा
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि मानव श्रृंखला को लेकर जिले में 468 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. इसमे 10 लाख से अधिक लोग भाग लेंगे. वहीं, उन्होंने जिलेवासियों से मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील की.