दरभंगा: विश्व में समाजवाद के महान प्रवर्तकों में से एक ब्लादिमीर लेनिन की 150वीं जयंती मंगलवार को दुनिया भर में मनाई गई. इसी कड़ी में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानी मनोरमा देवी और सीपीआई के जिला सचिव नारायण झा समेत कई लोगों ने लेनिन की चित्र पर माल्यार्पण किया. नेताओं ने दुनिया के देशों को लेनिन के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया.
ब्लादिमीर लेनिन की 150वीं जयंती
जिला किसान सभा के अध्यक्ष और सीपीआई कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि आज जब दुनिया कोरोना महामारी का संकट झेल रही है. तब भारत समेत दुनिया भर के किसानों-मज़दूरों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गई है. ऐसे में लेनिन का नारा 'हर हाथ को काम और हर खेत को पानी' ज़्यादा प्रासंगिक हो गया है. उन्होंने कहा कि जब तक किसान-मजदूर भूखा रहेगा. तब तक किसी भी देश की तरक्की नहीं हो सकती.
कौन थे ब्लादिमीर लेनिन
बता दें कि ब्लादिमीर लेनिन का जन्म 22 अप्रैल 1870 को हुआ था. सोवियत संघ की स्थापना में लेनिन का सबसे बड़ा योगदान माना जाता है. उन्होंने रूस में बोल्शेविक क्रांति का नेतृत्व किया था और सत्ता तक पहुंचे थे. उन्होंने सत्ता को मजदूरों का पक्षधर बनाकर दुनिया में समाजवाद का सिद्धांत जमीन पर उतार कर दिखाया था.