ETV Bharat / state

113वीं जयंती पर दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह को दी गई श्रद्धांजलि, राज परिवार ने धरोहरों के संरक्षण की बनाई योजना - दरभंगा राज के द्वारा स्थापित उद्योगों

दरभंगा के आखिरी महाराजा कामेश्वर सिंह की 113वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर दिव्यांगों के लिए एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांगों को ट्राई साइकिल समेत कई उपकरण दिए गए.

Maharaj Kameshwar Singh
Maharaj Kameshwar Singh
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 1:31 AM IST

Updated : Nov 29, 2020, 1:41 AM IST

दरभंगा: दरभंगा राज के आखिरी महाराजा सर कामेश्वर सिंह की 113वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर दरभंगा राज के रामबाग पैलेस में राज परिवार की ओर से जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह का उद्घाटन बिहार के निशक्तता आयुक्त शिवाजी कुमार, महाराजा कामेश्वर सिंह के पौत्र कपिलेश्वर सिंह और दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने संयुक्त रूप से किया.

दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह की 113वीं जयंती पर
दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह की 113वीं जयंती

इस अवसर पर दिव्यांगों के लिए एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांगों को ट्राई साइकिल समेत कई उपकरण दिए गए.

विशाल दिव्यांग शिविर का आयोजन
दिव्यांगों के लिए एक हेल्थ कैंप का आयोजन

दरभंगा राज की धरोहर से मिल सकी हैं रोजगार
'उनकी योजना है कि दरभंगा राज की धरोहरों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए. इसकी शुरुआत वे राजकिले के किनारे के सरोवर से करेंगे. सरोवर के किनारे लेक व्यू की तर्ज पर कॉटेज बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने पर दरभंगा का नाम होगा और यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा.' - कपिलेश्वर सिंह, महाराजा कामेश्वर सिंह के पौत्र

महाराज कामेश्वर सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
महाराज कामेश्वर सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

दरभंगा राज के द्वारा स्थापित बंद पड़े उद्योगों
'सरकार दरभंगा राज के द्वारा स्थापित बंद पड़े उद्योगों को अगर फिर से चालू कर दे तो यहां रोजगार की कमी नहीं रहेगी. बिहार के लोग काम की तलाश में दूसरी जगह पर जाते हैं. अगर यहां के बंद पड़े कल-कारखाने फिर से खोलें जाएं और उन्हें रोजगार यहीं पर मिल जाए तो वे बाहर क्यों जाएंगे.'- कविता सिंह, कपिलेश्वर सिंह की पत्नी

देखें पूरी रिपोर्ट

पढ़ें - दरभंगा राज की ऐतिहासिक धरोहरें उपेक्षित, अब संरक्षण के लिए आगे आया राज परिवार

राज्य सरकार की ओर से किया गया राशि आवंटन
'दरभंगा राज की ओर से स्थापित बिहार के सबसे बड़े अनाथालय पुअर होम को सशक्त बनाया जाएगा. पुअर होम का भवन बहुमंजिला बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस भवन में अनाथों के लिए सभी तरह की सुविधा होगी. राज्य सरकार की ओर से इसके लिए राशि का भी आवंटन कर दिया गया है.' - शिवाजी कुमार, निःशक्तता आयुक्त

महाराज कामेश्वर सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
महाराज कामेश्वर सिंह जी की 113वीं जयंती समारोह

दरभंगा: दरभंगा राज के आखिरी महाराजा सर कामेश्वर सिंह की 113वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर दरभंगा राज के रामबाग पैलेस में राज परिवार की ओर से जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह का उद्घाटन बिहार के निशक्तता आयुक्त शिवाजी कुमार, महाराजा कामेश्वर सिंह के पौत्र कपिलेश्वर सिंह और दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने संयुक्त रूप से किया.

दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह की 113वीं जयंती पर
दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह की 113वीं जयंती

इस अवसर पर दिव्यांगों के लिए एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांगों को ट्राई साइकिल समेत कई उपकरण दिए गए.

विशाल दिव्यांग शिविर का आयोजन
दिव्यांगों के लिए एक हेल्थ कैंप का आयोजन

दरभंगा राज की धरोहर से मिल सकी हैं रोजगार
'उनकी योजना है कि दरभंगा राज की धरोहरों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए. इसकी शुरुआत वे राजकिले के किनारे के सरोवर से करेंगे. सरोवर के किनारे लेक व्यू की तर्ज पर कॉटेज बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने पर दरभंगा का नाम होगा और यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा.' - कपिलेश्वर सिंह, महाराजा कामेश्वर सिंह के पौत्र

महाराज कामेश्वर सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
महाराज कामेश्वर सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

दरभंगा राज के द्वारा स्थापित बंद पड़े उद्योगों
'सरकार दरभंगा राज के द्वारा स्थापित बंद पड़े उद्योगों को अगर फिर से चालू कर दे तो यहां रोजगार की कमी नहीं रहेगी. बिहार के लोग काम की तलाश में दूसरी जगह पर जाते हैं. अगर यहां के बंद पड़े कल-कारखाने फिर से खोलें जाएं और उन्हें रोजगार यहीं पर मिल जाए तो वे बाहर क्यों जाएंगे.'- कविता सिंह, कपिलेश्वर सिंह की पत्नी

देखें पूरी रिपोर्ट

पढ़ें - दरभंगा राज की ऐतिहासिक धरोहरें उपेक्षित, अब संरक्षण के लिए आगे आया राज परिवार

राज्य सरकार की ओर से किया गया राशि आवंटन
'दरभंगा राज की ओर से स्थापित बिहार के सबसे बड़े अनाथालय पुअर होम को सशक्त बनाया जाएगा. पुअर होम का भवन बहुमंजिला बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस भवन में अनाथों के लिए सभी तरह की सुविधा होगी. राज्य सरकार की ओर से इसके लिए राशि का भी आवंटन कर दिया गया है.' - शिवाजी कुमार, निःशक्तता आयुक्त

महाराज कामेश्वर सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
महाराज कामेश्वर सिंह जी की 113वीं जयंती समारोह
Last Updated : Nov 29, 2020, 1:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.