ETV Bharat / state

संस्कृत को लोकप्रिय बनाने के लिए प्रारंभिक स्तर पर पढ़ाई की जरुरत- गोपालजी ठाकुर - राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान

संस्कृत को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से जिले के सीएम कॉलेज में 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर की शुरुआत हुई. इस शिविर का उद्घाटन दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने किया.

CM College in Darbhanga
CM College in Darbhanga
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 4:42 PM IST

दरभंगा: संस्कृत को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से जिले के सीएम कॉलेज में 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर की शुरुआत हुई. इस शिविर का उद्घाटन दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने किया. इस शिविर के माध्यम से प्रतिभागियों को आसान ढंग से संस्कृत बोलना और लिखना-पढ़ना सिखाया जाएगा. इसका आयोजन राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान की ओर से किया जा रहा है. जिसमें अंशु कुमारी बतौर प्रशिक्षक प्रतिभागियों को संस्कृत बोलना और लिखना-पढ़ना सिखाएंगी.

यह भी पढ़ें:- सहरसा के किसान बदल रहे अपनी तकदीर, गूगल के सहारे जैविक खेती से बनाई पहचान

'संस्कृत को लोकप्रिय बनाने के लिए सभी लोगों को मिलजुल कर काम करना होगा.जब तक प्रारंभिक स्तर पर संस्कृत की पढ़ाई नहीं होगी, तब तक उच्च स्तर पर छात्र कहां से आएंगे. संस्कृत के जानकारों की धीरे-धीरे कमी हो रही है और पूजा-पाठ से लेकर वैदिक अभ्यास तक में संस्कृत के विद्वानों को ढूंढना पड़ता है, जो मुश्किल से मिलते हैं. मैं हर स्तर पर संस्कृत की प्रारंभिक स्तर पर शिक्षा को लेकर आवाज उठाता हूं.' -गोपालजी ठाकुर, सांसद, दरभंगा.

यह भी पढ़ें:- पटना: विधानसभा के बाहर हंगामा, समाज कल्याण मंत्री के खिलाफ वाम विधायकों का फूटा गुस्सा

शिविर का उद्देश्य नयी पीढ़ी का संस्कृत से लगाव करना
वहीं, सीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विश्वनाथ झा ने कहा कि 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर में 55 छात्रों और 15 शिक्षकों ने पंजीयन कराया है. उन्होंने कहा कि वे खुद भी इस शिविर के माध्यम से संस्कृत सीखेंगे. उन्होंने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य नयी पीढ़ी का संस्कृत से लगाव स्थापित करना भी है.

दरभंगा: संस्कृत को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से जिले के सीएम कॉलेज में 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर की शुरुआत हुई. इस शिविर का उद्घाटन दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने किया. इस शिविर के माध्यम से प्रतिभागियों को आसान ढंग से संस्कृत बोलना और लिखना-पढ़ना सिखाया जाएगा. इसका आयोजन राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान की ओर से किया जा रहा है. जिसमें अंशु कुमारी बतौर प्रशिक्षक प्रतिभागियों को संस्कृत बोलना और लिखना-पढ़ना सिखाएंगी.

यह भी पढ़ें:- सहरसा के किसान बदल रहे अपनी तकदीर, गूगल के सहारे जैविक खेती से बनाई पहचान

'संस्कृत को लोकप्रिय बनाने के लिए सभी लोगों को मिलजुल कर काम करना होगा.जब तक प्रारंभिक स्तर पर संस्कृत की पढ़ाई नहीं होगी, तब तक उच्च स्तर पर छात्र कहां से आएंगे. संस्कृत के जानकारों की धीरे-धीरे कमी हो रही है और पूजा-पाठ से लेकर वैदिक अभ्यास तक में संस्कृत के विद्वानों को ढूंढना पड़ता है, जो मुश्किल से मिलते हैं. मैं हर स्तर पर संस्कृत की प्रारंभिक स्तर पर शिक्षा को लेकर आवाज उठाता हूं.' -गोपालजी ठाकुर, सांसद, दरभंगा.

यह भी पढ़ें:- पटना: विधानसभा के बाहर हंगामा, समाज कल्याण मंत्री के खिलाफ वाम विधायकों का फूटा गुस्सा

शिविर का उद्देश्य नयी पीढ़ी का संस्कृत से लगाव करना
वहीं, सीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विश्वनाथ झा ने कहा कि 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर में 55 छात्रों और 15 शिक्षकों ने पंजीयन कराया है. उन्होंने कहा कि वे खुद भी इस शिविर के माध्यम से संस्कृत सीखेंगे. उन्होंने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य नयी पीढ़ी का संस्कृत से लगाव स्थापित करना भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.