पटना : महागठबंधन के नेताओं के आरोपों पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पलटवार किया है. लालू यादव से मिलने नहीं देने से लेकर शराबबंदी और आरक्षण तक के सभी आरोपों पर जदयू नेता ने कहा कि महागठबंधन के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसीलिए सभी गलथेथिया कर रहे हैं.
जेल मैनुअल में किसी की भूमिका नहीं
लालू प्रसाद के जेल में मिलने नहीं देने और इलाज को लेकर आरजेडी के आरोपों पर वशिष्ठ नारायण ने कहा की जेल में रहने वाले किसी भी कैदी को जेल मैनुअल के अनुसार रहना पड़ता है उसमें दूसरे किसी की भूमिका नहीं होती है. उन्होंने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद है.
महागठबंधन के नेताओं पर नाराजगी
वहीं शराबबंदी पर बार-बार महागठबंधन नेताओं के सवाल उठाने पर वशिष्ठ ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सवाल उठाने से पहले महागठबंधन नेताओं को यह साफ कर देना चाहिए कि वे शराबबंदी का विरोध करते हैं. विकास के मुद्दे पर भी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस सड़क पर चलते हैं उसी से जाकर पूछ ले कि विकास हुआ है या नही.
आरक्षण रहेगा बरकरार
आरक्षण के मुद्दे पर महागठबंधन के बयान का खंडन करते हुए वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबकुछ साफ कर दिया है. आरक्षण को कोई खत्म नहीं कर सकता है. महागठबंधन के नेता बेवजह भ्रम फैला रहे है.