पटनाः पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुका नौबतपुर का कुख्यात अपराधी जटहा पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जटहा के साथ उसके भाई और एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी खगौल थाना क्षेत्र के दल्लू चौक से हुई है.
पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में इन कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी हुई. इनके पास से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ दो देसी कट्टा, दो पिस्टल समेत हजारों रुपए और कई अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. लूट हत्या और रंगदारी के 20 से अधिक मामले जटहा पर दर्ज हैं.
दोनों पर कई संगीन मामले दर्ज
गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि शत्रुघ्न कुमार उर्फ जटहा और उसका भाई भरत कुमार उर्फ प्रिंस दोनों कुख्यात अपराधी हैं. इन अपराधियों को एसटीएफ के सहयोग से खगौल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी का काफी अपराधिक इतिहास रहा है. हत्या लूट और रंगदारी जैसे कई मामलों में इस गिरोह का हाथ रहा है.
रेलवे कॉलोनी में छुपा था जटहा
जटहा खगौल थाना क्षेत्र के दुल्लु चौक रेलवे कॉलोनी में काफी दिनों से छुपा था और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगा था. वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचित करते हुए एसटीएफ की टीम ने उस स्थान की घेराबंदी की. पुलिस की भनक लगते ही जटहा और उसका भाई भागने की फिराक में लग गए, लेकिन एसटीएफ की घेराबंदी के आगे उनकी एक न चली और टीम ने भारी मात्रा में गोली और चार हथियारों के साथ उसे रेलवे कॉलोनी से धर दबोचा.
मालूम हो कि कुख्यात जटहा पांच भाई है. जिसमें से तीन अपराध की दुनिया में शामिल है. उसके साथ-साथ उसका पिता रंगदार सिंह भी रंगदारी के एक मामले में काफी दिनों से जेल में बंद है. सिटी एसपी राजेंद्र भील ने बताया कि तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद नौबतपुर इलाके का आतंक कम होने का अनुमान है.