ETV Bharat / state

मांझी के इफ्तार में निगाहें तलाश रही थीं तेजस्वी को, RJD के इफ्तार से भी गायब थे - आरजेडी

तेजस्वी यादव इन दिनों किसी भी इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं. रविवार को वो अपनी मां राबड़ी देवी के इफ्तार पार्टी में शरीक नहीं हुए थे. वहीं जीतन राम मांझी की दावत-ए-इफ्तार में भी तेजस्वी नजर नहीं आए.

तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 11:44 PM IST

पटना: सूबे में इन दिनों रमजान के पाक महीने में दावत-ए-इफ्तार का सिलसिला जारी है. इन दावतों के मद्देनजर नई सियासी खीर पक रही है. सोमवार को जीतन राम मांझी ने भी इफ्तार का आयोजन किया था, लेकिन इस दावत से तेजस्वी यादव नदारद रहे. इसके पहले वे अपनी मां राबड़ी देवी के इफ्तार में भी नजर नहीं आए थे.

मांझी-तेजस्वी के बीच तल्खी के आसार
लोकसभा चुनाव में हार के बाद मांझी ने तेजस्वी को महागठबंधन का नेता मानने से इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वे आरजेडी के नेता हैं, महागठबंधन के नहीं. उसके बाद से ही दोनों नेताओं के बीच तल्खी के आसार नजर आ रहे हैं. मांझी के दावत-ए-इफ्तार में सभी तेजस्वी का इंतजार करते रह गए, लेकिन लालू-राबड़ी के छोटे बेटे नजर नहीं आए.

ham iftaar party
'हम' की इफ्तार पार्टी से नदारद रहे तेजस्वी

RJD के इफ्तार में नहीं पहुंचे थे तेजस्वी
दरअसल, राजद की ओर से रविवार को 10 सर्कुलर रोड पर इफ्तार की दावत दी गई थी. सभी खास मेहमान दावत-ए-इफ्तार में मौजूद थे. लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी से कई तरह के सवाल उठ रहे थे. सवाल उठा तो कहा गया तेजस्वी दिल्ली में हैं, इसलिए पहुंच नहीं सके. हालांकि, 'साहेब' की अनुपस्थिति में पहली बार राबड़ी देवी, लालू यादव की भूमिका में नजर आयीं.

tejashwi not attented rjd iftaar
आरजेडी की इफ्तार पार्टी में नहीं पहुंचे तेजस्वी

राजद की इफ्तार पार्टी में पहुंचे तेज प्रताप यादव
वहीं, करीब सात महीने बाद आवास परिसर में तेज प्रताप यादव देखे गए. साथ ही इस दावत-ए-इफ्तार में शिवानंद तिवारी, मीसा भारती और जगदानंद सिंह समेत हम प्रमुख जीतनराम मांझी, प्रवक्ता दानिश रिजवान, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन झा, रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी और पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी समेत कई नेता उपस्थित रहे.

नहीं पहुंचे नीतीश कुमार
राबड़ी देवी ने अपने आवास 10 सर्कुलर रोड पर इफ्तार की दावत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी न्योता दिया था. मगर नीतीश कुमार नहीं आए थे.

पटना: सूबे में इन दिनों रमजान के पाक महीने में दावत-ए-इफ्तार का सिलसिला जारी है. इन दावतों के मद्देनजर नई सियासी खीर पक रही है. सोमवार को जीतन राम मांझी ने भी इफ्तार का आयोजन किया था, लेकिन इस दावत से तेजस्वी यादव नदारद रहे. इसके पहले वे अपनी मां राबड़ी देवी के इफ्तार में भी नजर नहीं आए थे.

मांझी-तेजस्वी के बीच तल्खी के आसार
लोकसभा चुनाव में हार के बाद मांझी ने तेजस्वी को महागठबंधन का नेता मानने से इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वे आरजेडी के नेता हैं, महागठबंधन के नहीं. उसके बाद से ही दोनों नेताओं के बीच तल्खी के आसार नजर आ रहे हैं. मांझी के दावत-ए-इफ्तार में सभी तेजस्वी का इंतजार करते रह गए, लेकिन लालू-राबड़ी के छोटे बेटे नजर नहीं आए.

ham iftaar party
'हम' की इफ्तार पार्टी से नदारद रहे तेजस्वी

RJD के इफ्तार में नहीं पहुंचे थे तेजस्वी
दरअसल, राजद की ओर से रविवार को 10 सर्कुलर रोड पर इफ्तार की दावत दी गई थी. सभी खास मेहमान दावत-ए-इफ्तार में मौजूद थे. लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी से कई तरह के सवाल उठ रहे थे. सवाल उठा तो कहा गया तेजस्वी दिल्ली में हैं, इसलिए पहुंच नहीं सके. हालांकि, 'साहेब' की अनुपस्थिति में पहली बार राबड़ी देवी, लालू यादव की भूमिका में नजर आयीं.

tejashwi not attented rjd iftaar
आरजेडी की इफ्तार पार्टी में नहीं पहुंचे तेजस्वी

राजद की इफ्तार पार्टी में पहुंचे तेज प्रताप यादव
वहीं, करीब सात महीने बाद आवास परिसर में तेज प्रताप यादव देखे गए. साथ ही इस दावत-ए-इफ्तार में शिवानंद तिवारी, मीसा भारती और जगदानंद सिंह समेत हम प्रमुख जीतनराम मांझी, प्रवक्ता दानिश रिजवान, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन झा, रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी और पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी समेत कई नेता उपस्थित रहे.

नहीं पहुंचे नीतीश कुमार
राबड़ी देवी ने अपने आवास 10 सर्कुलर रोड पर इफ्तार की दावत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी न्योता दिया था. मगर नीतीश कुमार नहीं आए थे.

Intro:Body:

TEJASHWI


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.