ETV Bharat / state

'राहुल गांधी के मंच पर तेजप्रताप को किया गया अपमानित' - election

राहुल गांधी की गुरुवार को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के विक्रम में रैली हुई थी. यहां मंच पर तेजप्रताप भी मौजूद थे. लेकिन, उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया था.

सुशील मोदी
author img

By

Published : May 17, 2019, 1:30 PM IST

पटना: राहुल गांधी की रैली में मंच पर मौजूद तेज प्रताप यादव को बोलने का मौका नहीं मिला था. इससे नाराज तेज प्रताप ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया. इस पर विपक्षी नेता भी तंज कस रहे हैं. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि राहुल के रोड शो में तेज प्रताप का अपमान किया गया. जबकि पूरे बिहार से सभी दलों को मिला कर भी इस रोड शो में हजार लोग भी नहीं जमा हुए.

सुशील मोदी ने कहा कि रोड शो में तेजप्रताप को बोलने तक नहीं दिया गया. इससे ज्यादा लोग तो हमारी एक विधानसभा में हुई रैली में जमा हो जाते हैं. उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जिस विलेन को पटना की जनता ने हीरो बनाया था. अब वापस जनता उन्हें विलेन बना देगी. शत्रुघ्न सिन्हा का घमंड इस बार चूर-चूर हो जाएगा.

तेजप्रताप यादव का सुशील मोदी ने किया सपोर्ट

क्यों नाराज हुए तेज प्रताप?
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंच से बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को बोलने का मौका नहीं मिलने पर वह एक बार फिर नाराज हो गए थें. उन्होंने गुस्से में यहां तक कह दिया था कि बिहार में यही सब कारण है कि कांग्रेस का अस्तित्व नहीं है. तेजप्रताप ने कहा, 'महागठबंधन को बड़ी लड़ाई लड़नी है, लेकिन जब सिपाही ही मोर्चा नहीं संभालेगा तो हम कहां से लड़ेंगे?'

दरअसल, राहुल गुरुवार को अपने एकदिवसीय बिहार के दौरे पर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के विक्रम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान राहुल ने राजद प्रत्याशी मीसा भारती के पक्ष में लोगों को वोट देने की अपील की.

'मुझे भी भाषण देना था, लेकिन नहीं मिला मौका'
तेजप्रताप ने सभा के बाद पत्रकारों से कहा, 'राहुल गांधी ने खुद कहा था कि मुझे भी भाषण देना है. मैंने अपनी इच्छा से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को भी अवगत कराया, लेकिन मौका नहीं दिया गया.'

'ये लोग जानते हैं कि दूसरा लालू पैदा हो रहा है'
इस दौरान मंच पर राहुल गांधी के एक तरफ विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव बैठे थे. जनसभा को तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया, लेकिन तेज प्रताप को मौका नहीं मिला. तेजप्रताप ने इसके लिए एक नेता को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि कहा, 'ऐसे लोगों के कारण ही कांग्रेस का ये हाल है. ये लोग जानते हैं कि दूसरा लालू पैदा हो रहा है, इससे परेशान हैं.' उन्होंने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस की बिहार समिति चरमराई हुई है, इसकी शिकायत वे राहुल गांधी से भी करेंगे.

टिकट बंटवारे से लेकर नाराज हैं तेज प्रताप
उल्लेखनीय है कि तेजप्रताप पहले से ही राजद के टिकट बंटवारे से लेकर नाराज हैं. जहानाबाद में उन्होंने राजद के अधिकृत प्रत्याशी के मुकाबला अपने 'लालू-राबड़ी मोर्चा' का उम्मीदवार उतार दिया है. राजद और कांग्रेस कई अन्य छोटे दलों के साथ एक महागठबंधन के तहत चुनाव मैदान में उतरे हैं.

पटना: राहुल गांधी की रैली में मंच पर मौजूद तेज प्रताप यादव को बोलने का मौका नहीं मिला था. इससे नाराज तेज प्रताप ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया. इस पर विपक्षी नेता भी तंज कस रहे हैं. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि राहुल के रोड शो में तेज प्रताप का अपमान किया गया. जबकि पूरे बिहार से सभी दलों को मिला कर भी इस रोड शो में हजार लोग भी नहीं जमा हुए.

सुशील मोदी ने कहा कि रोड शो में तेजप्रताप को बोलने तक नहीं दिया गया. इससे ज्यादा लोग तो हमारी एक विधानसभा में हुई रैली में जमा हो जाते हैं. उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जिस विलेन को पटना की जनता ने हीरो बनाया था. अब वापस जनता उन्हें विलेन बना देगी. शत्रुघ्न सिन्हा का घमंड इस बार चूर-चूर हो जाएगा.

तेजप्रताप यादव का सुशील मोदी ने किया सपोर्ट

क्यों नाराज हुए तेज प्रताप?
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंच से बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को बोलने का मौका नहीं मिलने पर वह एक बार फिर नाराज हो गए थें. उन्होंने गुस्से में यहां तक कह दिया था कि बिहार में यही सब कारण है कि कांग्रेस का अस्तित्व नहीं है. तेजप्रताप ने कहा, 'महागठबंधन को बड़ी लड़ाई लड़नी है, लेकिन जब सिपाही ही मोर्चा नहीं संभालेगा तो हम कहां से लड़ेंगे?'

दरअसल, राहुल गुरुवार को अपने एकदिवसीय बिहार के दौरे पर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के विक्रम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान राहुल ने राजद प्रत्याशी मीसा भारती के पक्ष में लोगों को वोट देने की अपील की.

'मुझे भी भाषण देना था, लेकिन नहीं मिला मौका'
तेजप्रताप ने सभा के बाद पत्रकारों से कहा, 'राहुल गांधी ने खुद कहा था कि मुझे भी भाषण देना है. मैंने अपनी इच्छा से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को भी अवगत कराया, लेकिन मौका नहीं दिया गया.'

'ये लोग जानते हैं कि दूसरा लालू पैदा हो रहा है'
इस दौरान मंच पर राहुल गांधी के एक तरफ विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव बैठे थे. जनसभा को तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया, लेकिन तेज प्रताप को मौका नहीं मिला. तेजप्रताप ने इसके लिए एक नेता को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि कहा, 'ऐसे लोगों के कारण ही कांग्रेस का ये हाल है. ये लोग जानते हैं कि दूसरा लालू पैदा हो रहा है, इससे परेशान हैं.' उन्होंने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस की बिहार समिति चरमराई हुई है, इसकी शिकायत वे राहुल गांधी से भी करेंगे.

टिकट बंटवारे से लेकर नाराज हैं तेज प्रताप
उल्लेखनीय है कि तेजप्रताप पहले से ही राजद के टिकट बंटवारे से लेकर नाराज हैं. जहानाबाद में उन्होंने राजद के अधिकृत प्रत्याशी के मुकाबला अपने 'लालू-राबड़ी मोर्चा' का उम्मीदवार उतार दिया है. राजद और कांग्रेस कई अन्य छोटे दलों के साथ एक महागठबंधन के तहत चुनाव मैदान में उतरे हैं.

Intro:अंतिम चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन चुनाव प्रचार के लिए निकलने से पहले पटना एयरपोर्ट सुशील मोदी ने कहा कि गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि कांग्रेस को प्रधानमंत्री का पद नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि जैसे उनको लगता है कि कोई तश्तरी में उनको प्रधानमंत्री का पद पेश कर रहा था. कांग्रेस तो विपक्ष के नेता के पद की लड़ाई लड़ रही है. पिछली बार जिस तरह से 44 सीटें मिली और लोकसभा में विरोधी दल का भी नेता का पद हासिल नहीं हुआ वह इस कोशिश में लगी है कि किसी तरह उसे विरोधी दल के नेता का पद हासिल हो जाए.


Body:सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस की साजिश है कि केंद्र में अस्थिर सरकार बने और जैसे इसके पहले चौधरी चरण सिंह चंद्रशेखर इंद्र गुजराल जैसे 20 सीट वाले 30 सीट वाली क्षेत्रीय दल को प्रधानमंत्री बनाना और पीछे से समर्थन देना और 4 महीने बाद समर्थन वापस लेकर देश को चुनाव में झोंक देना.
उन्होंने कहा कि इस देश की जनता को 5 महीने वाली सरकार नहीं चाहिए उन्हें 5 साल वाली सरकार चाहिए. सुशील मोदी ने दावा किया कि छठे चरण के चुनाव में भाजपा को बहुमत प्राप्त हो चुकी है और सातवें चरण के अंदर हम लोग चाहते हैं कि प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनी इसलिए पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है.
सुशील मोदी ने कहा कि गुलाम नबी आजाद कह रहे हैं कि हमारी रुचि नहीं है पीएम के पद पर अगर कोई क्षेत्रीय दल चाहे तो हम उनकी मदद और सहयोग कर सकते हैं.

तेज प्रताप को किया गया अपमानित

सुशील मोदी ने कहा कि कल विक्रम के अंदर जो राहुल गांधी की सभा हुई है उसमें 3000 लोग इकट्ठा नहीं हो पाया. इस सभा में तेज प्रताप यादव को अपमानित किया गया और उन्हें बोलने तक नहीं दिया गया.
पटना में रोड शो के दौरान चार पांच दलों के लोगों को इकट्ठा कर लिया गया लेकिन इससे ज्यादा लोग तो हमारी एक विधानसभा के रोड शो में मौजूद रहते हैं.


Conclusion:हीरो को जनता बनाएगी विलेन

सुशील मोदी ने कहा कि जिस विलेन को पटना की जनता ने हीरो बनाया था इस बार पटना की जनता उस हीरो को फिर से विलेन बना देगी. जिनको यह घमंड हो गया था कि मेरी लोकप्रियता के कारण मैं चुनाव जीत रहा था इसलिए जो फिल्मों में विलेन का काम कर रहे थे उनको जनता नहीं वह बना दिया और इस बार वह हीरो से फिर विलेन बन जाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में कोई लड़ाई नहीं है यहां वाक ओवर है. बिहार में जो महागठबंधन है उसका खाता भी नहीं खुलेगा और राहुल गांधी जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वह कह रहे हैं कि 3 लाख करोड़ का 15 लोगों का कर्जा माफ कर दिया गया है यह कितना बड़ा झूठ है. राहुल गांधी जितना बड़ा झूठ है हिंदुस्तान में शायद ही कोई होगा.

सुशील मोदी ने कहा कि राहुल गांधी को लगता है कि हम भ्रष्ट हैं तो नरेंद्र मोदी की छवि को भी बेईमान और भ्रष्ट सिद्ध कर दें लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. देश की जनता नरेंद्र मोदी को जानती है कि 12 साल मुख्यमंत्री और 5 साल तक वह प्रधानमंत्री रहे और मुश्किल से एक छोटा सा फ्लैट खरीद पाए. इन लोगों को मौका मिला तो सौ सवा सौ संपत्तियों के मालिक बन गए इसलिए जो अंतिम चरण का चुनाव है बहुमत हमको मिल चुका है लेकिन हम लोग प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.