पटनाः लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान जारी है. बिहार में गुरूवार को 5 सीटों किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, पूर्णिया और बांका के लिए वोट डाले जा रहे हैं. ये पांचो सीटे एनडीए की ओर से जेडीयू की झोली में आईं हैं और पांचो सीटों पर जेडीयू ने जीत का दावा किया है.
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का दावा है कि दूसरे चरण के मतदान पर अधिकांश जनता जदयू उम्मीदवार को ही वोट करेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने हर वर्ग के लिए काम किया है और इसीलिए हर वर्ग का वोट जदयू को मिलेगा और पांचों सीट जदयू के खाते में ही आएंगी.
महागठबंधन के लिए चुनौती
बिहार में 7 चरणों में चुनाव हो रहा है. पहले चरण में 4 सीटों पर 11 अप्रैल को वोट डाला गया था और अब दूसरे चरण में 5 सीटों पर वोट डाला जा रहा है. आज जिन 5 सीटों पर वोट डाला जा रहा है उसमें से पूर्णिया जेडीयू की सीटिंग सीट है तो वहीं किशनगंज और कटिहार कांग्रेस की सीटिंग सीट जबकि भागलपुर और बांका आरजेडी की सीटिंग सीट है. इस तरह महागठबंधन खेमे के पास 4 सीटिंग सीट है. इसलिए महागठबंधन के लिए अपनी सीटिंग सीट बचाना भी एक बड़ी चुनौती होगा.
पीएम भी पहुंचे थे भागलपुर
एनडीए के बड़े नेताओं ने पांचों सीट के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. यहां तक कि प्रधानमंत्री खुद भागलपुर में सभा कर चुके हैं और नीतीश कुमार तो लगातार इन्हीं इलाकों में पिछले कई दिनों से अपना प्रचार कर रहे हैं.