पटना: चुनाव के दौरान 'मोदी' सरनेम वालों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मद्देनजर एमपी-एमएलए कोर्ट की विशेष अदालत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज यानि शनिवार को पेश होंगे. उनके खिलाफ मानहानि का एक मुकदमा इस अदालत में चल रहा है.
डिप्टी सीएम ने किया था मानहानि का मुकदमा
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राहुल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. सुमो ने उनपर 13 अप्रैल को बेंगलुरु के काकोर की चुनावी सभा के दौरान मोदी सरनेम वाले लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का लगाया है.
पेशी के बाद aes पीड़ित परिवारों से मिल सकते हैं राहुल
इसी आरोप में पटना के तत्कालीन सीजेएम ने संज्ञान लिया और मामले का ट्रायल करने के लिए इसे एमपी-एमएलए कोर्ट में भेज दिया था. शनिवार को इस मुकदमे में सुनवाई है. एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश गुंजन कुमार इस मामले की सुनवाई करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि पेशी के बाद कांग्रेस नेता मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से पीड़ित परिवारों से भी मिलने जा सकते हैं.
'सारे चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं'
बता दें कि बेंगलुरु में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि 'चौकीदार 100 फीसदी चोर है. सारे चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं. इस बयान के बाद सुशील मोदी भड़क गए थे. इस बयान को लेकर सुमो ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. पटना सीजेएम कोर्ट में यह केस दायर किया था.