पटनाः रामनवनमी को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है. इस बार नवरात्र के मौके पर सुरक्षा के मध्यनजर डीजीपी गुप्तेशर पांडे ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है. उन्होंने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम, एसपी, डीआईजी, आईजी और कमिश्नर के साथ बैठक की.
गुप्तेश्वर पांडे ने निर्देश देते हुए कहा कि नवरात्र पर दुर्गा यात्रा निकालते समय ध्यान रहे कि डिजे का इस्तेमाल न हो. साथ ही यात्रा निकालने से पहले ही सभी नियमों की जांच कर ली जाए. बिना लाइसेंस के किसी भी तरह का जुलूस नहीं निकाला जाएगा.
वीडियो कैमरे के जरिए हो निगरानी
डीजीपी ने निर्देश देते हुए कहा कि दुर्गा माता की यात्रा के दौरान वीडियो कैमरे के जरिए उसपर निगरानी रखी जाए. डीजीपी ने वीडियो कॉंफ्रेंसिंग में चुनाव को लेकर भी गहन समीक्षा की. पहले, दूसरे और तीसरे चरण को लेकर के सभी तैयारियों पर बातचीत हुई.
पहले चरण में गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई नक्सली प्रभावित क्षेत्र होने के कारण विशेष निगरानी का निर्देश दिया गया. उन्होंने निर्देश दिया कि इन क्षेत्रों में गस्ती 24 घंटे की जाए. इसके अलावा नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय सुरक्षा बलों का मार्च भी आवश्यक तरीके से कराया जाए.