पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि पहले और दूसरे चरण के हर सीटों पर महागठंधन की जीत होगी. साथ ही उन्होंने मंगलवार को होने वाले तीसरे चरण के मतदान पर कहा कि यहां भी महागठंधन की स्थिति बहुत अच्छी है.
ईवीएम में हुई गड़बड़ी
हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने कहा कि फर्स्ट और सेकंड फेज के चुनाव में ईवीएम में भी काफी गड़बड़ी दिखी. अगर ईवीएम सही होता तो और अधिक वोटिंग परसेंटेज से महागठबंधन की जीत होती.
शत्रुघ्न सिन्हा पर बोले मांझी
वहीं, कांग्रेस में शत्रुघ्न सिन्हा के विरोध पर जीतन राम मांझी ने कहा कि सभी जगह ऐसी स्थिति आती है. कुछ कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं लेकिन समय पर सब कुछ सही हो जाएगा.
फातमी पर भी साधा निशाना
साथ ही अली अशरफ फातमी द्वारा आरजेडी पर लगाए गए आरोप पर मांझी ने कहा कि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वह बहुत कुछ कहेंगे ही. लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया है तो यह अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि अली अशरफ फातमी पहले भी शकील अहमद की मदद की बात कहते रहे हैं. अगर शकील अहमद भी जीतते हैं तो उन्होंने पहले ही कह दिया है कि वह कांग्रेस में आएंगे.