ETV Bharat / state

अवैध होर्डिंग से पटा पटना, नगर आयुक्त ने कहा- 'नहीं दी किसी को अनुमति'

नगर निगम ने कहा है कि पटना में यूनीपोल पर लगे सारे हार्डिंग्स अवैध है. इसे लेकर नगर निगम लगातार निगम बोर्ड और सशक्त स्थाई समिति में भी मामला उठा रहा है.

अवैध होर्डिंग
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 8:08 PM IST

पटना: नगर निगम ने शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हर स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है. अतिक्रमण का मामला हो या नाले की सफाई, निगम इन कामों में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. लेकिन इसी शहर में हर चौक-चौराहों पर लगे अवैध हार्डिंग का पता नगर निगम को भी नहीं है.

शहर में लगे हार्डिंग्स हैं अवैध
नगर निगम की मानें तो पटना में यूनीपोल पर लगे सारे होर्डिंग्स अवैध हैं. इसे लेकर नगर निगम लगातार निगम बोर्ड और सशक्त स्थाई समिति में भी मामला उठा रहा है. नगर आयुक्त अनूप कुमार सुमन ने बताया कि शहर में जितने भी विज्ञापन लगे हैं, वह सब अवैध हैं.

अनूप कुमार सुमन, नगर आयुक्त

नगर आयुक्त कार्यालय से लेनी होती है अनुमति
नगर आयुक्त ने बताया कि विज्ञापन लगाने और प्रदर्शित करने के लिए बिहार नगर पालिका अधिनियम नियम के तहत नगर आयुक्त कार्यालय से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक है. लेकिन शहर में जितने भी विज्ञापन प्रदर्शित हो रहे हैं, उनमें से किसी के पास अनुमति नहीं है. इसलिए ये सभी विज्ञापन अवैध हैं.

पटना: नगर निगम ने शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हर स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है. अतिक्रमण का मामला हो या नाले की सफाई, निगम इन कामों में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. लेकिन इसी शहर में हर चौक-चौराहों पर लगे अवैध हार्डिंग का पता नगर निगम को भी नहीं है.

शहर में लगे हार्डिंग्स हैं अवैध
नगर निगम की मानें तो पटना में यूनीपोल पर लगे सारे होर्डिंग्स अवैध हैं. इसे लेकर नगर निगम लगातार निगम बोर्ड और सशक्त स्थाई समिति में भी मामला उठा रहा है. नगर आयुक्त अनूप कुमार सुमन ने बताया कि शहर में जितने भी विज्ञापन लगे हैं, वह सब अवैध हैं.

अनूप कुमार सुमन, नगर आयुक्त

नगर आयुक्त कार्यालय से लेनी होती है अनुमति
नगर आयुक्त ने बताया कि विज्ञापन लगाने और प्रदर्शित करने के लिए बिहार नगर पालिका अधिनियम नियम के तहत नगर आयुक्त कार्यालय से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक है. लेकिन शहर में जितने भी विज्ञापन प्रदर्शित हो रहे हैं, उनमें से किसी के पास अनुमति नहीं है. इसलिए ये सभी विज्ञापन अवैध हैं.

Intro:पटना में होर्डिंग के अवैध कारोबार से करोड़ो के बयारें न्यारे हो रहे है लेकिन ये अवैध होर्डिंग किसके है ये निगम को भी पता नही है ,अब निगम इसपर डंडा चलाने की बात कह रही है


Body:पटना---- पटना नगर निगम शहर को स्मार्ट बनाने के लिए हर अस्तर पर अपना काम कर रही है चाहे वह अतिक्रमण का मामला हो या नाला सफाई का लेकिन हर महीने करोड़ों रुपए का कारोबार अवैध हार्डिंग से हो रहा है इसका नगर निगम को भी पता नहीं है।

यदि आप पटना के चारों तरफ घूमे तो यूनीपोल पर बड़े-बड़े होर्डिंग आपको जरूर दिखाई देंगे लेकिन यह सारे होल्डिंग अवैध हैं शहर में हार्डिंग को लेकर शह मात का खेल खूब चल रहा है पटना नगर निगम कुछ दिन पहले कुछ हार्डिंग हटाए हटाया और उनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई लेकिन नगर निगम की माने तो पटना में यूनीपोल पर लगे सारे हार्डिंग अवैध है इसको लेकर नगर निगम लगातार निगम बोर्ड व सशक्त स्थाई समिति में भी मामला उठा रहा है।

नगर आयुक्त अनूप कुमार सुमन की माने तो पटना नगर निगम में जितने भी विज्ञापन लगे हैं वह सब अवैध है क्योंकि विज्ञापन लगाने के लिए , क्योंकि विज्ञापन लगाने प्रदर्शित करने के लिए बिहार नगर पालिका अधिनियम नियम के तहत नगर आयुक्त कार्यालय से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक है लेकिन आज के डेट में जितने भी विज्ञापन प्रदर्शित हो रहे हैं उनमें से किसी के पास अनुमति नहीं है इसलिए जितने भी विज्ञापन लगे हैं वह सब अवैध है पटना नगर निगम में कितने विज्ञापन लगे हैं उसका कोई आंकड़ा नगर निगम के पास नहीं है नगर आयुक्त अनूप कुमार सुमन ने कहा कि जब हमने कोई अनुमति ही नहीं थी तो आगरा नगर निगम के पास नहीं है तो सवाल है कि विज्ञापन लगा कर अवैध रूप से मोटी कमाई कौन कर रहा है जिसका नगर निगम को भी पता नहीं है।

बाइट--- अनूप कुमार सुमन नगर आयुक्त पटना


Conclusion: बाहरहाल पटना नगर निगम में लगे हार्डिंग को लेकर हर महीने करोड़ों का हो रहा है घाटा सवाल है कि हार्डिंग का अवैध कारोबार कौन कर रहा है जिस पर नगर निगम कार्रवाई करने से भी बच रही है और हर महीने करोड़ों का घाटा सह रही है।

------पीटीसी अरविंद राठौर------
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.