पटना: नगर निगम ने शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हर स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है. अतिक्रमण का मामला हो या नाले की सफाई, निगम इन कामों में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. लेकिन इसी शहर में हर चौक-चौराहों पर लगे अवैध हार्डिंग का पता नगर निगम को भी नहीं है.
शहर में लगे हार्डिंग्स हैं अवैध
नगर निगम की मानें तो पटना में यूनीपोल पर लगे सारे होर्डिंग्स अवैध हैं. इसे लेकर नगर निगम लगातार निगम बोर्ड और सशक्त स्थाई समिति में भी मामला उठा रहा है. नगर आयुक्त अनूप कुमार सुमन ने बताया कि शहर में जितने भी विज्ञापन लगे हैं, वह सब अवैध हैं.
नगर आयुक्त कार्यालय से लेनी होती है अनुमति
नगर आयुक्त ने बताया कि विज्ञापन लगाने और प्रदर्शित करने के लिए बिहार नगर पालिका अधिनियम नियम के तहत नगर आयुक्त कार्यालय से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक है. लेकिन शहर में जितने भी विज्ञापन प्रदर्शित हो रहे हैं, उनमें से किसी के पास अनुमति नहीं है. इसलिए ये सभी विज्ञापन अवैध हैं.